+

Weather Report: मध्यप्रदेश में अब शुरू होगा भीषण गर्मी का दौर, आज तीन संभागों में बारिश की संभावना

Weather Report: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज भी कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लेकिन अब एक दो दिन बाद मौसम में बदलाव आएगा। अब गर्मी बढ़ेगी और गर्मी का भीषण प्रभाव देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में छाए हुए हैं बादल राज्य के कुछ इलाकों […]

Weather Report: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज भी कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लेकिन अब एक दो दिन बाद मौसम में बदलाव आएगा। अब गर्मी बढ़ेगी और गर्मी का भीषण प्रभाव देखने को मिल सकता है।

इन इलाकों में छाए हुए हैं बादल

राज्य के कुछ इलाकों में आज बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के भोपाल, जबलपुर, शहडोल आदि इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : CBI Raid in Bundi : सीबीआई की बूंदी में रेड, अवैध खनन, बजरी चोरी और परिवहन के मामले में की पूछताछ

बढ़ेगा अब तापमान

भोपाल में बीते 24 घन्टे में न्यूनतम तापमान 24 और सर्वाधिक 36.2 डिग्री दर्ज किया है। लेकिन अब तापमान में एक दो दिन बाद से बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी के तेवर भी तीखे होंगे।

यह भी पढ़ें : GUJARAT ATS : म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग बनाने वाली 3 लैब का भंडाफोड़, गुजरात-राजस्थान में 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, दस गिरफ्तार

कमजोर हुई चक्रवाती हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं के कारण ही राज्य में बारिश हो रही थी और तेज हवाएं चल रही थी। लेकिन अब इन हवाओं का दौर कमजोर पड़ चुका हैं। ऐसे में अब प्री मानसून एक्टिविटी थाम जाएगी।

यह भी पढ़ें : Indore Online Fraud : ऑनलाइन धोखाधड़ी: मां के इलाज के लिए साइट ढूंढ़ना महंगा पड़ा, साइबर क्राइम पुलिस जांच में जुटी

कूलर, एसी की बिक्री में इजाफा

इधर गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर और एसी की बिक्री में इजाफा हुआ है। गर्मी के असर से बचने के लिए अब कूलर एसी की दुकानों पर लोग नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फ्रीज और सीलिंग, टेबल फेन की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी गर्मी के मौसम में बढ़ोत्तरी होगी।

Whatsapp share
facebook twitter