+

Indore Online Fraud : ऑनलाइन धोखाधड़ी: मां के इलाज के लिए साइट ढूंढ़ना महंगा पड़ा, साइबर क्राइम पुलिस जांच में जुटी

Indore Online Fraud: इंदौर। इंदौर में उज्जैन के कारोबारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उज्जैन के कारोबारी ने साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने गूगल के माध्यम से साइट्स और नंबर तलाश करके अपनी मां के इलाज के लिए 85000 का पेमेंट किया था जो कि उन्हें लौटाया […]

Indore Online Fraud: इंदौर। इंदौर में उज्जैन के कारोबारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उज्जैन के कारोबारी ने साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने गूगल के माध्यम से साइट्स और नंबर तलाश करके अपनी मां के इलाज के लिए 85000 का पेमेंट किया था जो कि उन्हें लौटाया भी नहीं और उनकी मां का इलाज भी नहीं हो पाया।

 उज्जैन के कारोबारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी

इंदौर में मां के इलाज के लिए ऑनलाइन साइट ढूंढना कारोबारी को महंगा पड़ गया। उज्जैन के इस कारोबारी के साथ 85000 की हुई धोखाधड़ी अपने शिकायती आवेदन में उन्होंने बताया कि मां के इलाज के लिए ऑनलाइन साईट से प्राप्त नंबर के आधार पर उन्होंने पेमेंट किया। बाद में इलाज न होने के बावजूद उन्हें पैसा भी वापस नहीं मिला।

कारोबारी कराना चाहते थे अपनी मां का इलाज

उज्जैन के कारोबारी अपनी मां का इलाज पतंजलि योगपीठ में कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गूगल के माध्यम से साइट्स और नंबर की तलाश की थी। लेकिन उन्हें जो नंबर पतंजलि योगपीठ के नाम से मिला वह फर्जी निकला। इस फर्जी नंबर के कारण उनसे धोखाधड़ी हो गई। व्यापारी ने रसीद और अन्य संबंधित दस्तावेजों के आधार पर शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की है।

यह भी पढ़ें- LokSabha Elections 2024: कांग्रेस राहुल-प्रियंका पर ले सकती है फैसला, अमेठी-रायबरेली की उम्मीदवारी पर लगेगी मुहर?

ऑनलाइन मिले फर्जी नंबर के कारण हुई धोखाधड़ी

पूरे मामले में फरियादी यशवंत खंडेलवाल का कहना है कि उनकी मां को शारीरिक बीमारी थी। उनके इलाज के लिए उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया था। लोगों का कहना था कि पतंजलि पीठ में काफी बेहतर इलाज होता है । और इसलिए उन्होंने पतंजलि योगपीठ का नंबर गूगल के माध्यम से सर्च किया। नंबर के साथ साइट थी। उन्हें एक साइट भी मिली जिस पर नंबर के आधार पर उन्होंने संपर्क किया । और दो से तीन बार ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से किया जिसमें कुल राशि 85000 ट्रांसफर हो गए। जब उन्होंने आखिरी बार के ट्रांजैक्शन में 24000 रुपए की राशि ट्रांसफर की ओर जब उन्हें किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला। तो उन्होंने पूरे मामले में ऑनलाइन पतंजलि के नाम से मिली रसीद और तमाम दस्तावेजों के साथ साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की ।

यह भी पढ़ें-Fire in Nainital Forest उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग,सेना के हेलिकॉप्टर आग बुझाने में जुटे

इंदौर साइबर क्राइम पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

उज्जैन के कारोबारी व्यापारी यशवंत खंडेलवाल ने साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायती आवेदन दे कर ऑनलाइन फ्राड की शिकायत की। साइबर क्राइम पुलिस उस नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है । फरियादी ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन लेनदेन में सतर्कता करने की जरुरत है। और आनलाइन मिलने वाले नंबरों की जब तक सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए। जब तक नंबर की चेकिंग ना हो जाय, तब तक किसी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहिए।

Whatsapp share
facebook twitter