+

Lok Sabha Election 2024 Kota : कांग्रेस का BJP पर हमला, मोहन प्रकाश बोले- राहुल की सदस्यता छीनने वाले को संसद नहीं पहुंचने देंगे

Loksabha Election 2024 Kota : कोटा। कोटा बूंदी संसदीय सीट पर इलेक्शन में कांग्रेस बीजेपी में जबरदस्त फाइट दिख रही है। फिलहाल जुबानी हमले दोनों ओर से जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहनप्रकाश ने जहां बिरला को संसद में ना जाने देने की बात कही तो वहीं जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा […]

Loksabha Election 2024 Kota : कोटा। कोटा बूंदी संसदीय सीट पर इलेक्शन में कांग्रेस बीजेपी में जबरदस्त फाइट दिख रही है। फिलहाल जुबानी हमले दोनों ओर से जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहनप्रकाश ने जहां बिरला को संसद में ना जाने देने की बात कही तो वहीं जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नियम तोड़ेंगे तो दंड भुगतना ही पड़ेगा।

बिरला को नहीं जाने देंगे संसद

कोटा प्रवास के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के लिए वोट की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष रहते बिरला ने विपक्ष के 169 सांसदों को बाहर किया। कोर्ट के फैसले की प्रमाणित कॉपी मिलने से पहले ही हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की। ऐसे नेता को हम संसद में नहीं जाने देंगे।

सूरत तो ट्रेलर है, सत्ता में आए तो लोकतंत्र खत्म करेंगे

सूरत में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने पर मोहन प्रकाश ने कहा कि यह ट्रेलर है, यदि ये फिर से सत्ता में आए तो लोकतंत्र खत्म करेंगे। चुनाव आयोग ने तत्काल भाजपा के कैंडिडेट को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया। क्या इस घटनाक्रम से ‘नोटा’ का प्रयोग करने वाले मतदाता के अधिकार का हनन नहीं हुआ? यह बहस का विषय बन गया है।

पहले चरण में सात सीट का दावा

मोहन प्रकाश ने राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग में 7 सीट कांग्रेस को मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मतदान घटने की वजह यह रही कि बीजेपी कार्यकर्ता नाराज है, वह घर बैठ गया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ेंगी या नहीं, ये सीईसी की बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

शिक्षा मंत्री दिलावर का पलटवार

कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश के बयान पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीजेपी नेता मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के नियम बने हुए हैं, नियमों का उल्लंघन करने पर दंड के प्रावधान है। स्पीकर रहते हुए ओम बिरला ने नियमों के तहत कार्रवाई की। वैसे यह सब बातें कांग्रेस को शोभा नहीं देती। कांग्रेस ने विधानसभा से हमें निकाला। अब लोकतांत्रिक मूल्यों की बात करने वाले तब कहां थे ?

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Kota: धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बोले- दम है तो मेरी छाती में मारो गोली, जानिए पूरा मामला

सूरत में कोई नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं

मंत्री दिलावर ने सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने पर कहा कि इनका कोई नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था। जिसने नामांकन भरा, उसने भी नामांकन में जानबूझकर कमियां रखी होंगी। निर्वाचन विभाग बिना कमी के बेवजह नामांकन रद्द नहीं करता। कांग्रेस इसको जबरदस्ती मुद्दा बना रही है।

यह भी पढ़ें : Election Commission Task Force: कम मतदान पर चुनाव आयोग चिंतित, जिसका हल चुनाव आयोग ने ढूंढ लिया…

गांधी परिवार खुद की पार्टी को ही वोट नहीं देगा

प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि कांग्रेस का गांधी परिवार ही इस बार पंजे पर वोट नहीं डाल पाएगा। नई दिल्ली सीट पर इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं है। नई दिल्ली में गांधी परिवार खुद वोट डालता है। वहां पर उनका खुद का प्रत्याशी ही नहीं है।

Whatsapp share
facebook twitter