+

Loksabha Election 2024 Kota: धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बोले- दम है तो मेरी छाती में मारो गोली, जानिए पूरा मामला

Loksabha Election 2024 Kota : कोटा। कोटा-बूंदी संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार देर रात पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए करीब सवा तीन घंटे तक कोटा सिटी एसपी ऑफिस पर धरना दिया। डीजी, एसपी के आश्वासन पर गुंजल ने अपना धरना खत्म किया। देर रात को […]

Loksabha Election 2024 Kota : कोटा। कोटा-बूंदी संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार देर रात पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए करीब सवा तीन घंटे तक कोटा सिटी एसपी ऑफिस पर धरना दिया। डीजी, एसपी के आश्वासन पर गुंजल ने अपना धरना खत्म किया।

देर रात को धरने पर बैठे गुंजल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई से नाराज गुंजल रात 11. 20 बजे कोटा सिटी एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां पर वे कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस तरह की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुलिस और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

डीजी और एसपी की समझाइस से माने गुंजल

शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने गुंजल से कई दौर की वार्ता की। लेकिन गुंजल नहीं माने। अंत में देर रात ढाई बजे एसपी अमृता दुहान धरना स्थल पहुंची। उन्होंने आश्वासन दिया कि बेवजह किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। जिसके बाद धरना खत्म हुआ। इस बीच डीजी से गुंजल की बात हुई। डीजी ने आश्वासन दिया कि किसी के खिलाफ पुलिस कोई गलत कार्रवाई नहीं करेगी।

पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप

गुंजल ने पुलिस और प्रशासन कर बड़ा आरोप लगाया है। गुंजल ने कहा कि प्रशासन और पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। इलेक्शन कमीशन को भी कई शिकायत पत्र भेजे गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

50 टीमों ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

गुंजल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में सभी थानों में 50 डीएसटी टीम बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ने के लिए उनके घरों पर छापे मारे गए हैं ताकि कांग्रेस का काम नहीं हो सके। करीब 40 कार्यकर्ताओं को सोते-खाते हुए उठाकर थानों में ले जाया गया और बंद कर दिया।

दम है तो छाती में गोली मार दें

गुंजल ने कहा कि पुलिस में दम है तो मेरी छाती पर गोली मार दें, मेरी लाश भी कोटा-बूंदी से चुनाव जीत जाएगी। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था भी चुप बैठी है। भाजपा की ये दमनकारी नीति अब ज्यादा नहीं चलेगी।

यह भी पढ़े : Election Commission Task Force: कम मतदान पर चुनाव आयोग चिंतित, जिसका हल चुनाव आयोग ने ढूंढ लिया…

पुलिस कर रही है निष्पक्ष कारवाई

इधर कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नियमित प्रक्रिया है। आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग को रोज कार्रवाई का ब्यौरा भेजा जाता है। पुलिस ने बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर और 25 आपराधिक व्यक्तियों को पाबंद कराया है। कोटा शहर पुलिस शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का 20 दिन मेें पांचवां एमपी दौरा, जनसभा और रोड शो का प्रोग्राम, राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली

पर्यवेक्षकों से भी मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस में देर रात 12 बजे पर्यवेक्षक से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम, शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, शिवकांत नंदवाना, प्रदेश प्रवक्ता अनूप ठाकुर, क्रांति तिवारी, नरेश मीणा, महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर पवन मीणा, सोनू कुरैशी, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू सहित अन्य नेता शामिल थे।

Whatsapp share
facebook twitter