+

Loksabha Election 2024: चुनाव के चलते बॉर्डर हुए सीज, हरेक वाहन और व्यक्ति की सख्ती से हो रही जांच

Loksabha Election 2024: जयपुर । प्रदेश में 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। उसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं पुलिस और प्रशासन ने निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए बॉर्डर पर सख्ती कर दी है। बॉर्डर सीज किए गए हैं। वाहनों की गहन जांच की जा रही […]

Loksabha Election 2024: जयपुर । प्रदेश में 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। उसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं पुलिस और प्रशासन ने निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए बॉर्डर पर सख्ती कर दी है। बॉर्डर सीज किए गए हैं। वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

चूरू में हरियाणा बॉर्डर सीज

चूरू जिले में हरियाणा का बोर्डर अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां से आने वाले हर वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन और पुलिस प्रशासन ने हरियाणा बॉर्डर पर पूरी चौकसी बरतते हुए 13 चैक पोस्ट बना बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है।

हरियाणा बॉर्डर पर 13 चेक पोस्ट बनाई गई हैं तथा संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी चैक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रभावी गश्त के साथ डीएसटी और एसएसटी टीम को भी तैनात किया गया है। जबकि हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर तीसरी आंख कड़ी नजर रखेगी।

हरेक कच्चे पक्के रास्ते पर नजर

अधिकारियों ने चैक पोस्टों पर तैनात अधिकारियों और पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बॉर्डर पर लगातार प्रभावी गश्त की जा रही है। साथ ही डीएसटी टीम लगातार कड़ी नजर रख रही है। चैक पोस्ट बॉर्डर पर जवान तैनात
किए गए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सिधमुख, सादुलपुर और हमीरवास क्षेत्र में लगने वाली हरियाणा सीमा पर 13 चैक पोस्ट लगाए हैं। सभी चैक पोस्टों पर पुलिस जवानों के साथ-साथ अधिकारियों को भी तैनात किया है।

झुंझुनूं में भी लगा अतिरिक्त जाब्ता

झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र में पारदर्शी और सुरक्षित मतदान के लिए हरियाणा बॉर्डर को सील करने के लिए राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है ताकि मतदान के दिन परिंदा भी पर ना मार सके।

हरियाणा में 25 मई और राजस्थान में 19 अप्रैल को है मतदान

जिला एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि हरियाणा में 25 मई को चुनाव है, जबकि राजस्थान के झुंझुनूं में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है, इसलिए झुंझुनूं पुलिस के अलावा झुंझुनूं आया अतिरिक्त जाब्ता मतदान बूथों को संभालने में व्यस्त हो गया है। इसलिए इस बार हरियाणा पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर साइलेंस ​पीरियड का प्लान तैयार किया गया है।

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अतिरिक्त जाब्ता लगाकर निगरानी

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अतिरिक्त जाब्ता लगाकर आवाजाही पर झुंझुनूं पुलिस के साथ सहयोग देगी. मतदान से 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्त होने तक झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लोगों के अलावा अन्य इलाकों के लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक रहेगी। जरूरी और अतिआवश्यक कार्य के लिए दूसरे इलाकों के ​लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Ram in the cave : यहां गुफा में सीता और लक्ष्मण के साथ विराजे हैं श्रीराम, जानिए कहां है ये मंदिर और क्या है इसका इतिहास

बूथों पर होगी 5200 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती

झुंझुनूं एसपी ने बताया कि इस बार 5200 से अधिक पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को बूथों पर लगाया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था का सुपरविजन करने के लिए एक एएसपी और तीन डीएसपी व सीआई स्तर के अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 मोबाइल पार्टी और तीन क्यूआरटी टीम बनाई गई है।

हो रही है प्रभावी गश्त

पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीमा से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रशासन हरियाणा सीमा पर प्रभावी गस्त कर रही है। डीएसपी ने बताया कि सादुलपुर, हमिरवास, सिधमुख थाना क्षेत्र में हरियाणा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ मे डीएसटी और एसएसटी टीम भी चोबीस घण्टे बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रही है।

यह भी पढ़े : PM Modi Rally In Assam: अगरतला रैली में पीएम ने कांग्रेस को लिया आढ़े हाथ, कहा- ‘लूट ईस्ट पॉलिसी’ को ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में बदला

मध्यप्रदेश बॉर्डर पर भी सख्ती

राजस्थान व मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों प्रदेशों की सीमा आपस में जुड़ी हुई है। मप्र का राजगढ़ व राजस्थान का झालावाड़ जिला एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, रुपये आदि का आदान-प्रदान इधर से उधर व उधर से इधर न हो इसके लिए राजस्थान व मप्र की सीमा पर राजगढ़ जिले में 10 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Whatsapp share
facebook twitter