Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

‘केबीसी जूनियर्स’ रेजिस्ट्रेशन शुरु, जानिए पूरी डिटेल्स

12:53 PM Aug 16, 2023 | OTT India

कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है। लेकिन बच्चे इसमें भाग नहीं ले सकते। लेकिन अब जल्द ही बच्चे भी इस शो में हिस्सा ले सकेंगे। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स जल्द शुरू होगा। जिसमें देशभर के बच्चे भाग ले सकेंगे। मेकर्स ने ‘केबीसी जूनियर्स’ का ऐलान कर दिया है। वहीं इस शो में कैसे हिस्सा लेना है इसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी गई है।

Sony TV के ऑफिशियल पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस शो में कैसे हिस्सा लेना है। वे कहते हैं, ”जैसा कि हमने कहा कि हमारे देश के जूनियर्स को भी इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस अपडेट के लिए या सोनी लीव ऐप डाउनलोड करें। केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर करें और रोजाना सवालों के जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका पाए।

यह पढ़े:- अंधविश्वास के अंधेरे में घिरा समाज: गिर सोमनाथ में भूत भगाने के नाम पर बच्ची की हत्या

https://twitter.com/SonyTV/status/1580525500887617536?s=20&t=Q13QnICxyWxcSrP5KpMHOg

केबीसी जूनियर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में सोनी लीव एप को डाउनलोड या अपडेट करें।
  • मोबाइल स्क्रीन पर KBC टैब चेक करें और उस पर क्लिक करें।
  • स्क्रॉल करें और KBC जूनियर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • फिर अपने बच्चे का नाम, उम्र, शहर और राज्य दर्ज करें। इन सभी विवरणों को ठीक से भरें।
  • स्क्रीन पर जीके प्रश्न का सही उत्तर दें। जवाब देने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • इस राउंड में चयन के बाद 15 दिनों के भीतर केबीसी टीम आपसे संपर्क करेगी।

केबीसी जूनियर्स के लिए महत्वपूर्ण

KBC जूनियर्स में भाग लेने से पहले यह जान लें कि बच्चे को भाग लेने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए। उसके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए। साथ ही, प्रतिभागी प्रतियोगी की आयु 8 से 16 वर्ष होनी चाहिए।

अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:-

OTT INDIA App Android: //bit.ly/3ajxBk4

IOS: //apple.co/2ZeQjTt

The post ‘केबीसी जूनियर्स’ रेजिस्ट्रेशन शुरु, जानिए पूरी डिटेल्स appeared first on OTT India.