+

Jhalawar News: दलित दूल्हे की बारात पर पथराव, घोड़ी चढ़कर निकालने पर भड़के दबंग

Jhalawar News: झालावाड़ सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में देर रात्रि को पथराव हो गया। जहां दलित युवक राम लखन घोड़ी पर सवार हो गांव से बरात के लिए निकल रहा था। जो गांव के दबंगो को नागवार गुजरा, तो पथराव कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया और काफी देर तक पुलिस को मौजूदगी […]

Jhalawar News: झालावाड़ सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में देर रात्रि को पथराव हो गया। जहां दलित युवक राम लखन घोड़ी पर सवार हो गांव से बरात के लिए निकल रहा था। जो गांव के दबंगो को नागवार गुजरा, तो पथराव कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया और काफी देर तक पुलिस को मौजूदगी में हंगामा होता रहा। इस पथराव में डीजे गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।

दलित की निकासी पर पथराव

बोरदा गांव में दलित (Jhalawar News) युवक राम लखन घोड़ी पर सवार हो गांव से बरात के लिए निकल रहा था। जो गांव के ही दबंगो को नागवार गुजरा, तो पथराव कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। फिर हंगामा होता रहा। इस पथराव में डीजे और गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। इस घटना पर सवालिया निशान लग रहे है। क्योंकि घटना के समय पुलिस मौजूद थी।

यह भी पढ़े: चुनाव खत्म होते ही रविन्द्र भाटी के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने 900 अन्य को भी बनाया आरोपी, जानें मामला

पुलिस ने मामला शांत करवाया

जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता (Jhalawar News) से लिया है। फिर पुलिस कर्मियों ने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी है। तो बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची। तो मामला शांत करवाया गया। इस मामले मेें केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जिसके बाद गांव में ऐतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े: योग गुरु बाबा रामदेव को उत्तराखंड सरकार से बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन

पुलिस की मौजूदगी में निकासी

इस पूरे मामले में आज पुलिस की मौजूदगी में दलित युवक की निकासी निकाली जाएगी। यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है। दूल्हा रामलखन एलएलबी का छात्र है। उसने बताया मेरी पुलिस की मौजूदगी में बारात निकल रही थी। जिसपर गांव के दबंगो ने पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है।

Whatsapp share
facebook twitter