+

Dharma Bhakti : खाटूश्यामजी जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े, जानिए कब बंद रहेंगे मंदिर के पट

Dharma Karma Khatushyam : खाटूश्यामजी। विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट 17अप्रैल की रात से 18 अप्रैल की शाम तक बंद रहेंगे। इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सूचना जारी की है। कमेटी ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए लिखा है कि विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण पट बंद रखने का […]

Dharma Karma Khatushyam : खाटूश्यामजी। विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट 17अप्रैल की रात से 18 अप्रैल की शाम तक बंद रहेंगे। इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सूचना जारी की है। कमेटी ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए लिखा है कि विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण पट बंद रखने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े : Grand Festival Of Jain Society : एमपी के कुण्डलपुर में होगा ऐतिहासिक अनुष्ठान, 16 अप्रैल को मुनिश्री समय सागरजी को सौंपा जाएगा आचार्य पद, देशभर से पहुंचेंगे भक्त

कब से कब रहेंगे पट बंद

खाटूश्यामजी की श्री श्याम मंदिर कमेटी की सूचना के अनुसार 17 अप्रैल को रात्रि में दस बजे बाबा श्याम के पट मंगल होंगे। इसके बाद मंदिर पुजारी परिवार और सेवकों द्वारा भगवान श्याम का विशेष श्रृंगार होगा और तिलक के साथ पूजा अर्चना होगी। तिलक श्रृंगार के बाद 18 अप्रैल को शाम पांच बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे यानी 19 घंटे तक श्रद्धालुओं को श्याम बाबा के दर्शन लाभ नहीं होंगे

यह भी पढ़े : Shrinathji Rajasthan News: श्रीनाथजी के द्वार से अयोध्या जायेगा एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद, 14 अप्रैल को शुरू होगी यात्रा

मंदिर कमेटी ने की अपील

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भगवान श्याम के विशेष पूजन अर्चन के कारण श्रद्धालुओं को कुछ परेशानी होगी। लेकिन इसी को ध्यान में रखकर मंदिर कमेटी की ओर से पूर्व में ही सूचना जारी की गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इस दौरान खाटूश्यामजी दर्शन का प्लान ना बनाकर पट खुलने के बाद ही आने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े : Ram Mandir In Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम जल्दी उठेंगे, जानिए क्या है नया शेड्यूल, कब होगा सूर्य किरण अभिषेक ?

Whatsapp share
facebook twitter