+

Shrinathji Rajasthan News: श्रीनाथजी के द्वार से अयोध्या जायेगा एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद, 14 अप्रैल को शुरू होगी यात्रा

Shrinathji Rajasthan News: श्रीनाथ। पूरे देश में भगवान ‘राम’ भक्ति और श्रद्धा के केंद्र हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरी दुनिया में रही। देश ही नहीं, विदेश से भी भक्त अयोध्या पहुंचे। देश के कई दिग्गज दर्शन के लिए लाइन में खड़े दिखे। विराजमान होने के बाद 17 अप्रैल को पूरे […]

Shrinathji Rajasthan News: श्रीनाथ। पूरे देश में भगवान ‘राम’ भक्ति और श्रद्धा के केंद्र हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरी दुनिया में रही। देश ही नहीं, विदेश से भी भक्त अयोध्या पहुंचे। देश के कई दिग्गज दर्शन के लिए लाइन में खड़े दिखे। विराजमान होने के बाद 17 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, अयोध्या में इसकी अलग झलक देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप वाले मंदिर से भगवान राम के लिए महाप्रसाद भेजा जायेगा।

इन शहरों से होते हुए पहुंचेगा महाप्रसाद

रामनवमी के शुभ अवसर पर पहली बार श्रीजी प्रभु का महाप्रसाद मठड़ी देशभर में यात्रा करके अयोध्या पहुंचेगा। यह यात्रा कल यानि 14 अप्रैल को नाथद्वारा से शुरू होकर भीलवाड़ा, जयपुर, मथुरा, जतीपुरा, लखनऊ जैसे शहरो से होती हुई अयोध्या पहुंचेगी। भगवान श्रीनाथजी के प्रसाद के रूप में मठड़ी एक अनूठा व्यंजन है, जो देशभर में सिर्फ इसी मंदिर में तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir In Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम जल्दी उठेंगे, जानिए क्या है नया शेड्यूल, कब होगा सूर्य किरण अभिषेक?

प्रसाद लंबे समय तक खराब नहीं होता

गेहूं के आटे, मसालों और शक्कर की चाशनी से तैयार की जाने वाली मठड़ी का प्रसाद लंबे वक्त तक खराब नहीं होता है। एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद श्रीनाथजी के द्वार से प्रभु श्रीराम के द्वार पर पहुंचेगा। यह प्रसाद रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में वैष्णव जन को बांटा जायेगा।

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर में बिहेव में दिखने लगे ये बदलाव तो समझ ले कि रिश्ता होने वाला है खत्म

Whatsapp share
facebook twitter