Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

World Cup 2023 Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया, क्या कहता है सट्टा बाजार? देश में आज फिर मनेगी दिवाली!

11:31 AM Nov 19, 2023 | surya soni

World Cup 2023 Final: हाल ही में देशभर में दिवाली का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। हर शहर-गांव में पटाखों की आवाज़ सुनाई दी। अब रविवार यानी आज एक बार फिर देश दिवाली का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। देश में क्रिकेट के सट्टे पर पूरी तरह पाबंदी होने के बावजूद फाइनल मैच में करोड़ों रुपये का सट्टे का कारोबार होने की संभावना है।

सट्टा बाजार में कौन भारी..?

विश्वकप फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए सट्टा बाजार में भी भारत का पलड़ा काफी मजबूत बताया जा रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत काफी पक्की लग रही है। अगर बात करें इस मैच के भाव की तो सट्टा बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस मैच में 40 पैसा भाव है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जीत पर एक रूपये पर 2.25 रूपये मिल रहे हैं। बता दें सट्टा बाजार में जिसका भाव सबसे कम होता है उसकी जीत उतनी ही पक्की मानी जाती है।

फाइनल में कितने रन बनेंगे..?

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में सट्टा भी ऑनलाइन होने लग गया है। ऑनलाइन ऐप्प के जरिये हर मैच में करोड़ों रूपये का सट्टा होता है। हार-जीत के अलावा पंटर सेशन और पारी में कितने रन बनेंगे उस पर भी दांव लगाते है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में सट्टा बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करती है तो स्कोर 316 रनों से 320 तक बन सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी में ये आंकड़ा 286 से 290 रनों तक का है।

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट:

बता दें इस मैच में सभी की नज़र अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट पर भी बनी हुई है। यह पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर धीमी होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिच पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया गया, जिससे पता चलता है कि फाइनल के दिन पिच धीमी हो सकती है. यानी विस्फोटक बल्लेबाजी और रन बनाने की कम संभावना। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया के बल्लेबाज़ इस धीमी पिच पर एक बार फिर बड़ा धमाका करते है या नहीं..?

यह भी पढ़ें – IND vs AUS Final: विश्वकप फाइनल में कैसी होगी दोनों टीमें..? जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।