Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

World Cup 2023: भारत दौरे के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी, पाक टीम का वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता हुआ साफ़

08:42 PM Aug 06, 2023 | surya soni

World Cup 2023: भारत में इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्वकप से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में हिस्सा लेने का रास्ता अब बिल्कुल साफ़ हो गया हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को वनडे विश्वकप में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। इस बार विश्वकप की मेजबानी अकेले भारत को मिली हैं। ऐसे में पहले पाकिस्तान के भारत आने पर संशय बना हुआ था। लेकिन अब वहां की सरकार की इजाजत मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

भारत दौरे के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी:

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया है। उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर जाएगी। हालांकि विश्वकप से पहले होने वाले एशिया कप के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। उसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन उसके बाद एशिया कप के कुछ मैचों का आयोजन श्रीलंका में तय किए गए। ऐसे में भारत अपने एशिया कप के मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेलेगी।

ये भी पढ़ें: पिछली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता:

बता दें पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि ”पाकिस्तान खेल और राजनीति को मिक्स नहीं करता है। इसके चलते पाकिस्तान की टीम विश्वकप में हिस्सा लेने भारत का दौरा करेगी।” लेकिन इसके साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने विश्वकप के दौरान अपनी टीम की सुरक्षा के लिए गहरी चिंता व्यक्त की है। इसको लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ”हम टीम की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं। यह मुद्दा हमने आईसीसी और भारतीय अधिकारियों के सामने उठाया है। ”

6 अक्टूबर को होगा पाकिस्तान का पहला मुकाबला:

पाकिस्तान की टीम अक्टूबर के महीने की शुरुआत में भारत पहुंच जाएगी। पाक टीम का विश्वकप में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेगी। जबकि पाकिस्तान का 14 अक्टूबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से भी मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस ख़ासा उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

The post World Cup 2023: भारत दौरे के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी, पाक टीम का वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता हुआ साफ़ appeared first on otthindi.