Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

जानिए कौन है कोला किंग, जिन्होंने एक साल में कमा डाले 49 हजार करोड़ रुपए

12:35 PM Dec 24, 2023 | Urvashi Dixit

Who is Ravi Jaipuriya: देश के मशहूर और बड़े कारोबारी कोला किंग ने साल 2023 में 49 हजार करोड़ की कमाई की है. उन्होंने कमाई के मामले में देश के सबसे बड़े बैंकर उदय कोटक को भी पीछे छोड़ दिया है. साल 2023 में उनकी दौलत में में 6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद रवि जयपुरिया की नेटवर्थ15.1 अरब डॉलर की उनकी नेटवर्थ हो गई है.

देश के मशहूर कारोबारी कोला किंग ने साल 2023 जमकर कमाई की है. उन्होंने कमाई के मामले में उदय कोटक को भी पछाड़ दिया है. आरजे कॉर्प के फाउंडर और चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया की नेटवर्थ साल 2023 में 6 अरब डॉलर बढ़ी है. उनकी कमाई में सबसे बड़ा योगदान वरुण बेवरेजेस का रहा. कंपनी 2016 में अपना IPO लाई थी और इसके बाद से इसका शेयर 18 गुना बढ़ चुका हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कौन हैं देश का कोला किंग? और कैसे उसने पैसे कूट डाले…

कमाई में इनको पछाड़ा

कोला किंग रवि जयपुरिया ने साल 2023 में कमाई के मामले में देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक को भी पीछे छोड़ दिया है. एफएमसीजी सेक्टर में काम कर रही वरुण बेवरेजेस का मार्केट कैप इस दौरान 163418.38 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, रवि जयपुरिया की नेटवर्थ की बात करें तो 15.1 अरब डॉलर की उनकी नेटवर्थ हो गई है.

कौन हैं रवि जयपुरिया

रवि जयपुरिया मारवाड़ी हैं. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई अमरीका से की. वो 1985 में भारत लौटे और बॉटलिंग के फैमिली बिजनेस में लग गए. 1987 में रवि जयपुरिया के परिवार का बंटवारा हो गया. उनके हिस्से बॉटलिंग प्लांट आया और उन्होंने पेप्सीको के साथ डील कर ली. उन्होंने अपने बेटे और बेटी के नाम पर ही दोनों कंपनियों का नाम रखा है.

पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर

आरजे कॉर्प के अंदर वरुण बेवरेजेस के अलावा देवयानी इंटरनेशनल भी शामिल हैं. उनकी कंपनी वरुण बेवरेजेस पेप्सिको के लिए प्रोडक्शन, बॉटलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. यह अमरीका के बाहर पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर है. वहीं, देवयानी इंटरनेशनल भारत में केएफसी, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और टीडब्ल्यूजी टी आउटलेट्स चलाती है.

कारोबार बढ़ा रहे

रवि जयपुरिया भारत के बाहर अपना कारोबार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके लिए उनकी कंपनी ने दो बड़ी इंटरनेशनल डील भी की हैं. वरुण बेवरेजेज ने द बेवरेज कंपनी का अधिग्रहण करके दक्षिण अफ्रीकी बाजार में एंट्री का ऐलान किया है. कंपनी ने ये डील 1,320 करोड़ रुपये में की है. इसके अलावा देवयानी इंटरनेशनल भी थाइलैंड में उतरने वाली है. कंपनी ने रेस्टोरेंट्स डेवलपमेंट कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है.

यह भी पढ़े : https://www.ottindia.app/wp-admin/post.php?post=33473&action=edit

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।