+

Lok Sabha Election 2024: बैलगाड़ी के बाद खेत में महाआर्यमन सिंधिया, सिर पर गमछा बांध चलाया ट्रैक्टर

Lok Sabha Election 2024: भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता के प्रचार-प्रसार में हर रोज कुछ नया कर रहे हैं। वह कभी किसी के घर पहुंचकर चूल्हे पर बनती रोटी चटनी से खाते दिख रहे हैं। तो कभी दाल बाटी खाने से पहले बाटी बनाने की बिधि सीख रहे हैं। बता […]

Lok Sabha Election 2024: भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता के प्रचार-प्रसार में हर रोज कुछ नया कर रहे हैं। वह कभी किसी के घर पहुंचकर चूल्हे पर बनती रोटी चटनी से खाते दिख रहे हैं। तो कभी दाल बाटी खाने से पहले बाटी बनाने की बिधि सीख रहे हैं। बता दे हाल ही महाआर्यमन सिंधिया ने पिता के प्रचार-प्रसार के लिए बैलगाड़ी पर सवार हो हुए थे। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।

महाआर्यमान पापा के लिए वोट मांग रहे

अब महाआर्यमन सिंधिया किसानों की तरह सिर पर गमछा बांध खेत में ट्रैक्टर चलाते खेत की जुताई करते हुए दिखे है। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र महाआर्यमान सिंधिया पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में अपने पिता के लिए वोट मांग रहे हैं। इसके साथ प्रचार के दौरान महाआर्यमन इंजॉय करते हैं। इसी क्रम में महाआर्यमन सिरसी गांव जनसम्पर्क के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़े: भाजपा के पन्ना प्रमुखों के लिए बड़ा ऑफर, गोपाल भार्गव बोले- शत प्रतिशत मतदान…

महाआर्यमन ट्रैक्टर से जुताई करने

यहां ग्रामीणों से चर्चा के बाद कार में सवार होकर भादोर के लिए रवाना हुए थी। तभी रास्ते में एक किसान खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिया। जिसे देख कार को रुकवाया और महाआर्यमन सिंधिया कार से उतर कर सीधा खेत में ट्रैक्टर चला रहे किसान के पास पहुंच गए। जहां उन्होंने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग हाथों थाम ली और खेत में ट्रैक्टर से जुताई करने लगे। इस दौरान महाआर्यमन ने किसान से जुताई और खेती संबंधी अन्य जानकारियां ली।

यह भी पढ़े: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई

आदिवासी परिवार की रसोई में खाना

महाआर्यमान सिंधिया किसान (Lok Sabha Election 2024) के साथ करीब 20 मिनिट तक रुके। इसके बाद वह कार में सवार होकर निकल गए। महाआर्यमान सिंधिया का खेत में ट्रैक्टर चलाते का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले महाआर्यमान कोलारस विधानसभा के रिजौदा गांव में आदिवासी परिवार की रसोई में बैठकर चटनी से रोटी खा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें चूल्हे की रोटी बहुत पसंद है। उन्होंने घर में चूल्हा बनवा रखा है।

Whatsapp share
facebook twitter