Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

क्या होता है डीपफेक..? इसके तहत हो सकती है 3 साल तक की कैद, जानिए कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

03:44 PM Nov 08, 2023 | surya soni

Deepfake Law india: हाल ही में देशभर में डीपफेक वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो हर किसी को देखकर हैरानी हुई। इससे खुद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सदमे में चली गई, जबकि महानायक अमिताभ बच्चन ने इसको लेकर लीगल कार्रवाई की बात कहीं। इस वीडियो को एडिट करके तैयार किया गया है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐसे वीडियो को डीपफेक वीडियो (Deepfake Law india) कहा जाता है।

3 साल तक की सजा का प्रावधान:

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो को टेक्नोलॉजी की मदद से एडिट करके बनाया गया है। डीपफेक नाम की इस बला से हर कोई दंग रह गया। अब सभी इसके कानून को लेकर भी जानकारी जुटा रहे हैं। बता दें भारतीय कानून इसको लेकर बहुत सख्त हैं। बता दें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा-66 डी कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखाधड़ी करने की सजा से संबंधित है। इसके दोषी पाए जाने वाले आरोपी को 3 साल तक की कैद हो सकती है और उस पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

मानहानि का मुकदमा:

बता दें किसी भी व्यक्ति का इस तरह वीडियो और फोटो एडिट करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता हैं। इस तरह के वीडियो और फोटोज से किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता हैं, ऐसे में प्रभावित व्यक्ति निर्माता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर सकता है। इस तरह कानून के तहत डीपफेक से नकली फोटो और वीडियो बनाने वालों को सजा दिलाई जा सकती है।

अमिताभ बच्चन ने भी जताई चिंता:

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में लोग हैरान परेशान हैं। इसको लेकर दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जताई है। डीपफेक वीडियो में बॉडी किसी और की होती है और एडिटिंग के बाद चेहरा किसी और का लगाया जाता है। रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो भी कुछ इसी तरह से तैयार किया गया है। आपको बता दें कि डीपफेक का नाम सबसे पहले 2017 में आया था। इसके बाद एक Reddit उपयोगकर्ता ने कई डीपफेक वीडियो बनाए।

यह भी पढ़ें – डीपफेक एआई तकनीक क्या होती है? अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हुईं शिकार… ऐसे जानें असली है या नकली!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।