+

Weather News: बिहार समेत इन राज्यों में लू का कहर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, जानें देशभर में मौसम का हाल

Weather News: देशभर में मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अरूणाचल प्रदेश (Weather News) समेत कई राज्यों में लगातार बारिश के आसार बने हुए है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई राज्यों में तपतपाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने 25 […]

Weather News: देशभर में मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अरूणाचल प्रदेश (Weather News) समेत कई राज्यों में लगातार बारिश के आसार बने हुए है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई राज्यों में तपतपाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने 25 अप्रैल यानी आज के लिए पश्चिम बंगाल सहित बिहार,तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश,ओडिशा,आंध्र प्रदेश और झारखंड में तेज गर्मी और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं ​बिहार में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। आईएमडी ने बिहार में कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। आइए जानते है देशभर में मौसम का हाल

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो जहां आज दिल्ली में मौसम साफ बना रहेगा लेकिन तेज हवाएं चलने के आसार है। तो वहीं कल यानी 26 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है लेकिन आने वाले पूरे सप्ताह में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री बने रहने की संभावना है।

बिहार समेत इन राज्यों में लू का कहर

Weather News

बिहार में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते दिन राजधानी पटना का तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और गर्मी का प्रकोप देखते हुए मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक पटना समेत दक्षिणी व उत्तरी भागों के कई हिस्सों में लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के अलावा देशभर के अधिकतर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है। जिसमें आंतरिक कर्नाटक, झारखंड,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, तटीय ओडिशा, गंगा तटवर्ती पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कई हिस्से शामिल है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के रायगढ़,ठाणे और मुंबई के कई स्थानों पर 27 से 29 अप्रैल के बीच लू चलने की संभावना जताई है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से चिलचिलाती गर्मी व धूप से बचे रहने की अपील की है।

देशभर में मौसम का हाल

वहीं देशभर में मौसम का मिजाज ​बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश और असम में हल्की बारिश होने की संभावना है। तो वहीं पश्चिमी हिमालय,पूर्वोत्तर भारत,विदर्भ, मराठवाड़ा और केरल के कुछ भागों में मध्यम से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 26 अप्रैल को पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा,पूर्वी राजस्थान,उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक साथ मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसमें तेज हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बिजली गिरने और तूफान की​ स्थिति बनी रहेगी।

यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन, घमासान के बाद थमा चुनावी शोर

Whatsapp share
facebook twitter