Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

UPSC ESE Mains 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मेन का शेड्यूल जारी,जून में इस दिन होगा एग्जाम

09:17 PM Apr 09, 2024 | Juhi Jha

UPSC ESE Mains 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (UPSC ESE Mains 2024) के मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे संबंधित उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर UPSC ESE Mains का पूरा शेड्यूल देख सकते है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के द्वारा संगठन में 167 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, मेडिकल परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

23 जून को यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जून को 3-3 घंटे के दो शेड्यूल में किया जाएगा। पहले पेपर शेड्यूल सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगा और दूसरे पेपर का शेड्यूल दोपहर में 02:30 बजे से लेकर शाम को 5.30 बजे तक रहेगा। इसमें दो पेपर शामिल है। जिसमें प्रत्येक पेपर 300 अंको का होगा।

जानें एग्जाम सेंटर्स

इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन आयोग द्वारा मुंबई, शिमला, इलाहाबाद, कटक, जयपुर, पटना,चंडीगढ़, दिसपुर (गुवाहाटी), लखनऊ, शिलांग, आइजोल, अहमदाबाद, चेन्नई,देहरादून, जम्मू, रायपुर,दिल्ली, कोलकाता, रांची,विशाखापत्तनम और भोपाल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रो कराई जाएगी।

किस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

वह उम्मीदवार जो प्री यानी प्रारंभिक परीक्षा को क्वालीफाइ कर चुके है। वहीं उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकते है। जानकारी के अनुसार आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले यूपीएससी ईएसई 2024 एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए नोटिफिकेशन या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय समय पर चैक करते रहे। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 28 मार्च, 2024 को घोषित किया गया था और इसका एग्जाम 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी।

यहां देखें : यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा के मेन एग्जाम का शेड्यूल

यहां देखें: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन भोम अश्विनी योग में खरीदे ये सामान, जानें शुभ मुहूर्त