+

UP CM Yogi: यूपी सीएम योगी के काफिले की एंटी डेमो गाड़ी पलटी, 11 घायल, अस्पताल पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार…

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। UP CM Yogi: यूपी के गोसाईगंज के अर्जुनगंज में बड़ा हादसा हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) के काफिले के आगे चल रही एक एंटी डेमो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, […]

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। UP CM Yogi: यूपी के गोसाईगंज के अर्जुनगंज में बड़ा हादसा हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) के काफिले के आगे चल रही एक एंटी डेमो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क पर पड़े किसी मृत जानवर से टकराने के बाद हुआ। वाहन की टक्कर से 5 पुलिसकर्मियों के अलावा सड़क किनारे खड़े 5 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर डीजीपी प्रशांत कुमार और अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे।

काफिला मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना

हादसा उस वक्त हुआ जब सीएम योगी का काफिला एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री (UP CM Yogi) आवास के लिए निकला। अर्जुनगंज इलाके में कुत्ते को बचाने की कोशिश में काफिला बेकाबू हो गया। काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराईं और फिर डीसीएम से जा टकराईं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त सीएम योगी भी काफिले में थे।

ऐसे हुआ हादसा

मुख्यमंत्री (UP CM Yogi) के काफिले में चल रही एंटी डेमो गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया। एंटी डेमो वाहन की गति तेज है। कुत्ते को बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ी एक कार से टकरा गई। अचानक हुई इस भिड़ंत से किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। तीन बच्चों और 5 पुलिसकर्मियों समेत कुल 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े: CJI CHANDRACHUD and MODI: मुझे हुआ कोरोना, अचानक PM मोदी ने किया फोन और फिर शुरू हुआ आयुर्वेद की तरफ रुझान… आयुष समग्र कल्याण केंद्र उदघाटन…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter