Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का हुआ विस्तार, ये चार दिग्गज हुए मंत्रिमंडल में शामिल

08:50 PM Mar 05, 2024 | surya soni

UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को योगी कैबिनेट में विस्तार हो गया। पिछले काफी समय से योगी कैबिनेट में विस्तार की चर्चा देखने को मिल रही थी। आखिरकार मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल (UP Cabinet Expansion) में चार नए चेहरों को शामिल कर लिया। हालांकि योगी कैबिनेट में शामिल ये चारों मंत्री यूपी की राजनीति में अपना बड़ा प्रभाव रखते है। चलिए जानते हैं योगी कैबिनेट में हुए इस विस्तार के बारे में…

ये चार दिग्गज हुए मंत्रिमंडल में शामिल:

सीएम योगी ने अपने कैबिनेट में चार विधायक-एमएलसी को मंत्री बनाया है। ये चारों अब यूपी में सीएम योगी की टीम के रूप में काम करेंगे। इसमें सुभासपा के ओपी राजभर के अलावा राष्ट्रीय लोक दल, बीजेपी और एमएलसी दारा सिंह चौहान का नाम शामिल है। हाल ही में यूपी में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला था। राष्ट्रीय लोक दल ने सपा का साथ छोड़कर NDA में एंट्री की। इसके साथ ही योगी कैबिनेट में रालोद के विधायक को शामिल किया गया। जबकि गाजियाबाद में भाजपा के दिग्गज नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सुनील शर्मा को भी कैबिनेट में जगह मिल है।

दारा सिंह दबदबा रहा कायम:

बता दें यूपी की राजनीति को समझना किसी के लिए भी आसान काम नहीं है। लेकिन बीजेपी ने पिछले कई सालों में जातिगत समीकरण को भलीभांति जानते हुए कई बड़े निर्णय लिए है। मंगलवर को हुए योगी कैबिनेट विस्तार में भी यह साफ़ देखने को मिला। चार नए मंत्रियों में से दो पश्चिम यूपी से ताल्लुकात रखते है। जबकि कुछ ही समय पहले विधानसभा के उपचुनाव में हार का मुंह देखने वाले दारा सिंह को एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है। इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा को काफी फायदा होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े: फ्रांस में गर्भपात विधेयक को मिली सांविधानिक मंजूरी, बना दुनिया का पहला देश

जयंत चौधरी को वेलकम गिफ्ट:

मंगलवार को योगी कैबिनेट में जिन चार लोगों को शामिल किया गया है उनमें से एक रालोद से विधायक है। रालोद ने विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन हाल ही में जयंत चौधरी ने NDA में एंट्री की। इसको ध्यान में रखते हुए यूपी की योगी सरकार ने उन्हें वेलकम गिफ्ट दिया है। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय लोक दल के अनिल कुमार को भी मंत्री पद दिया गया है। अब इन ये चारों मंत्री प्रदेश के विकास के लिए सीएम योगी के साथ मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़े: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को बताया ‘बड़ा भाई’, पीएम मोदी से मांगी मदद