Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

UP BEd JEE Registration 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते है अप्लाई

04:50 PM Apr 19, 2024 | Juhi Jha

UP BEd JEE Registration 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 (UP BEd JEE Registration 2024) के लिए किसी कारणवश आवेदन ना कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से एक महत्वपूर्ण सूचना आई है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा की आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है। जो भी उम्मीदवार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है वह बिना विलम्ब शुल्क के तय तिथियों पर अपना आवेदन कर सकते है। साथ ही इसके बाद 01 मई से लेकर 07 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट का 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है जो बैचेलर और मास्टर के लास्ट साल यानी अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे है। वहीं इस परीक्षा में हर उम्र के उम्मीदवार शामिल हो सकते है।

आवेदन शुल्क

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग तय की गई है। जिसमें General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रूपए और SC/ST के उम्मीदवारों को 700 रूपए आवेदन शुल्क​ देना होगा। इसके साथ ही 30 अप्रैल के बाद आवेद करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में विलम्ब शुल्क जोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रूपए और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Uttar Pradesh B.Ed JEE 2024 वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे ओर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉगइन करे और फिर अपनी अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करे। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करे और फार्म को सबमिट कर दे। अपने फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रखें।

यह भी पढ़े:  Relationship Tips: पार्टनर के साथ आपका रिश्ता है कितना मजबूत, इन बातों से लगाएं पता