Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Union Budget 2023 : केंद्र सरकार द्वारा सभी क्षेत्र में छूट के संकेत

10:28 AM Oct 09, 2023 | OTT India

Union Budget 2023 HRA Exemption:  1 फरवरी 2023 को पेश होने वाले आम बजट (Budget 2023) की तैयार‍ियां सरकार की तरफ जोर-शोर से चल रही हैं. अगर आप खुद नौकरीपेशा हैं तो सरकार की तरफ से इस बार आपको बड़ी राहत देने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के हवाले खबर है क‍ि नॉन मेट्रो स‍िटीज में रहने वाले लोगों को बजट में तोहफा मिल सकता है. सरकार की तरफ से इस बार हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में म‍िलने वाली छूट का दायरा बढ़ाने की उम्‍मीद है.

50 प्रत‍िशत तक बढ़ाने का व‍िचार
यून‍ियन बजट 2023 में नॉन मेट्रो स‍िटी में रहने वाले लोगों के लिए भी HRA छूट की सीमा को 50 प्रत‍िशत तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा नॉन सैलरीड इंडिविजुअल के लिए HRA में मिलने वाली छूट का दायरा 60 हजार रुपये से बढ़ाया जा सकता है. HRA में छूट को लेकर व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से बड़ा प्‍लान बनाया जा रहा है.
मेट्रो सिटी में 50 प्रत‍िशत HRA
फ‍िलहाल मेट्रो सिटी (Metro City )के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) पर मिलने वाली छूट बेसिक और डियरनेस अलाउंस का अध‍िकतम 50 प्रत‍िशत तक है. वहीं, नॉन मेट्रो शहरों के ल‍िए यह ल‍िम‍िट बेसिक और महंगाई भत्‍ते की कुल रकम का 40 प्रत‍िशत होती है. देश के चार शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई मेट्रो स‍िटी के तहत आते हैं. इसके अलावा पुणे, बेंगलुरू, पटना, हैदराबाद आद‍ि नॉन-मेट्रो श्रेणी में आते हैं.
संसद में भी उठाया था मामला
दक्ष‍िण बेंगलुरू से एमपी (MP) तेजस्वी सूर्या ने संसद में मांग की थी क‍ि एचआरए (HRA) पर म‍िलने वाली छूट की लिमिट बढ़ाई जाए. बेंगलुरू, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और नोएडा शहरों के क‍िराये में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यहां भी HRA में मिलने वाली छूट की लिमिट को 50 प्रत‍िशत करने की मांग की गई थी.
नॉन सैलरीड के लिए भी बढ़ेगी ल‍िमि‍ट 
सैलरीड क्‍लॉस के अलावा सरकार नॉन सैलरीड इंडिविजुअल (बिजनेसमैन) को भी HRA पर म‍िलने वाली छूट को बढ़ाने पर व‍िचार कर रही है. अभी यह ल‍िम‍िट 5 हजार रुपये महीने के ह‍िसाब से 60 हजार रुपये है. लेक‍िन इस बजट में इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये क‍िये जाने की उम्‍मीद है. फ‍िलहाल सेक्शन 80GG के तहत नॉन सैलरीड इंडिविजुअल को एचआरए में छूट मिलती है. इसे एक व‍ित्‍तीय वर्ष में अधिकतम 60 हजार रुपये तक ही क्‍लेम क‍िया जा सकता है.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।