+

Tesla in India: भारत में होगा टेस्ला गाड़ियों का निर्माण! गडकरी के बयान से कितनी अड़चनें?

राजस्थान (डिजिटल डेस्क) Tesla in India: एलन मस्क  की मशहूर इंडस्ट्री टेस्ला की भारत में आने की संभावनाएं अब साकार रूप लेती नज़र आ रही है। गुजरात सरकार गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) कार्यक्रम में इसकी घोषणा कर सकती है। दुनिया भर में अपनी स्पष्ट पहचान (Tesla in […]

राजस्थान (डिजिटल डेस्क) Tesla in India: एलन मस्क  की मशहूर इंडस्ट्री टेस्ला की भारत में आने की संभावनाएं अब साकार रूप लेती नज़र आ रही है। गुजरात सरकार गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) कार्यक्रम में इसकी घोषणा कर सकती है। दुनिया भर में अपनी स्पष्ट पहचान (Tesla in India) बनाने वाली टेस्ला कम्पनी का पहला प्लांट गुजरात में लगाने की चर्चाएँ सरकार में जोरों पर है।

टेस्ला के लिए गुजरात ही क्यों?

भारत में गुजरात हमेशा से व्यवसायिक प्राथमिकताओं वाला राज्य रहा है, पिछले कुछ ही सालों में कई बड़ी कम्पनियों ने अपने मेन्युफेक्चरिंग प्लांट्स गुजरात में लगाए हैं। ऐसा ही अब टेस्ला करने जा रही है। (Tesla in India) टेस्ला कम्पनी का गुजरात को चुनने के पीछे का कारण माना जा रहा है वहां से बंदरगाहों का नजदीक होना। गुजरात में पहले से फोर्ड (ford), टाटा (tata motors), एम जी मोटर (MG motor) और मारुती सुजुकी (maruti suzuki) जैसी बड़ी कपनियां, गाड़ियों का निर्माण कार्य कर रही है। इसमें गुजरात सरकार (Gujrat Government) का भी पूरा सहयोग मिलने की बात सामने आती है।

गुजरात सम्मलेन में हो सकती है घोषणा

साल 2024 में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) कार्यक्रम में टेस्ला के भारत में (Tesla in India) प्रवेश करने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इसको लेकर गुजरात सरकार की तरफ से बोलते हुए ऋषिकेश पटेल ने कहा कि, “ अगर एलन मस्क गुजरात आना चाहते हैं तो उनका पूरा सहयोग करने के लिए सरकार तत्पर रहेगी। इस पर बातचीत भी चल रही है और संभवतः जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है। पहले भी जिन कम्पनियों के प्लांट्स लगे हैं उनको गुजरात सरकार ने सहयोग दिया है।”

टेस्ला को लेकर गडकरी के बयान क्या मायने ?

भारत में इवी व्हीकल के लिए सकारात्मकता बढाने को लेकर केंद्र सरकार कार्य कर रही है। परन्तु इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान सामने आया। जिसमें वो कहते नज़र आए कि, “भारत में किसी भी कीमत पर ड्राईवरलेस कार की अनुमति नहीं नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो लाखों ड्राईवर की नौकरियों पर प्रभाव पड़ेगा। करीब 70 लाख से भी ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगा।” इवी के पक्ष में भी नितिन गडकरी ने कहा, कि अगर एलन मस्क या नया अन्य ईवी कम्पनियां भारत में आती है तो इससे भारत को और उन कम्पनियों को भी बहुत लाभ होगा। भारत व्यापर के दृष्टिकोण से बहुत बड़ा और सर्वसमर्थ बाज़ार है।

टेस्ला के सामने क्या हैं अडचनें?

भारत बहुत बड़ा और समृद्ध बाज़ार है इसे नकारा नहीं जा सकता, पंरतु एलन मस्क की टेस्ला के लिए भारत में मेन्युफेचरिंग प्लांट लगाने की राह इतनी भी आसान नहीं है। पिछले दिनों ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) टेस्ला के मालिक एलन मस्क से अमेरिका में मुलाकात कर चुके हैं। परन्तु भारत के आयात शुल्क की अधिकता के कारण एक बार पहले भी इन संभावनाओं पर रोक लग गयी थी। इस बार फिर से चर्चाओं में तेज़ी आई है तो उम्मीद है कि जल्दी ही एलन मस्क की कम्पनी टेस्ला, गुजरात में गाड़ियाँ बनाने की इंडस्ट्री लगाने में कामयाम हो जाएं।

यह भी पढ़ें – Devbhumi Dwarka : 30 फिट गहरे बोरवले में गिरी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter