+

Surprised Incident: पाकिस्तान बॉर्डर के पास धमाका, उल्कापिंड गिरने का दावा, पुलिस नहीं कर रही पुष्टि

Surprised Incident: बाड़मेर। भारत के पाकिस्तान से लगते बॉर्डर पर अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुनकर लोग चौकन्ने हो गए और पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंका भी लोगों को हुई। लेकिन बाद में जानकारी की तो किसी ने उल्कापिंड के गिरने तो किसी ने आतिशबाजी से धमाके की बात कही। हालांकि वायरल वीडियो […]

Surprised Incident: बाड़मेर। भारत के पाकिस्तान से लगते बॉर्डर पर अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुनकर लोग चौकन्ने हो गए और पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंका भी लोगों को हुई। लेकिन बाद में जानकारी की तो किसी ने उल्कापिंड के गिरने तो किसी ने आतिशबाजी से धमाके की बात कही। हालांकि वायरल वीडियो और फोटो में खगोलीय घटना का दावा मजबूती से किया जा रहा है।

चौहटन कस्बे में हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के बॉर्डर से करीब 52 किलोमीटर पहले चौहटन में जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान लोग सोने की तैयारी में थे। अचानक धमाका सुनकर लोग बाहर आए। कुछ नजर नहीं आया तो फिर पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें : Student Suicide Kota: नीट तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने की आत्महत्या, हॉस्टल में लगाई फांसी, फोन नहीं उठाया तो घरवालों को हुआ अनहोनी का शक

पुलिस को कुछ नहीं मिला

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अन्य जांच एजेंसियों ने भी घटना स्थल पर जांच की। लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने इसे खगोलीय घटना बताई हुए उल्कापिंड गिरने की बात कही। वहीं प्रदेश के पाली, जालोर सहित कई इलाकों में आकाश में तेज रोशनी के साथ एक उल्कापिंड दिखाई देने का लोग दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : UN CDP Conference : हॉकी वाली सरपंच को संयुक्त राष्ट्र से आया बुलावा, न्यूयार्क में सीडीपी मीट 2024 में करेंगी शिरकत

लोगों ने फोटो और विडियो किए शेयर

घटना के दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का विडियो और फोटो भी बनाए। इसको लोग सोशल मिडिया पर शेयर कर इसे खगोलीय घटना बताते हुए उल्कापिंड गिरने की बात लिख रहे हैं। उनका दावा है कि इस घटना को उन्होंने आंखों से लाइव देखा है और रिकॉर्ड किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन फिलहाल इस दावे को नकार रहा है। इससे पहले नागौर में भी उल्कापिंड खेत में गिरने की घटना हुई थी। उस समय एक सीसीटीवी में घटना कैद हुई थी। ये घटना भी खूब वायरल हुई थी।

Whatsapp share
facebook twitter