Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Lok Sabha Elections: यूपी की 23 सीटों पर सपा भाजपा के बीच टक्कर, राजनाथ का रविदास से मुकाबला

06:28 PM Mar 03, 2024 | Prashant Dixit

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने पहली 195 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें यूपी की 51 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के राजनाथ सिंह और सपा के रविदास मेहरोत्रा के बीच मुकाबला होगा।

रक्षा मंत्री की लखनऊ हॉट सीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ हॉट सीट हैं। ऐसे में लखनऊ सीट वीवीआई सीट हो गई है। यहां का मुकाबला भी रोचक हो गया है। बीजेपी के राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा के विधायक रविदास मेहरोत्रा के होगा। जबकि वहीं लखनऊ की दूसरी सीट मोहनलाल गंज से भाजपा से कौशल किशोर और सपा से आरके चौधरी उम्मीदवार है।

यह भी पढ़े: बीजेपी का राजस्थान में कमजोर सीटों पर बड़ा दांव, कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट

सपा के 29 सीटों पर प्रत्याशी

अभी तक सपा 32 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसमें से संभल सीट के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। जबकि वाराणसी सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाने के कारण सपा अपने प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को वापस ले लिया है। इस हिसाब से सपा के 30 प्रत्याशी आधिकारिक रूप से चुनावी मैदान में बचे हैं।

यह भी पढ़े: भाजपा ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के इन सितारों को बनाया उम्‍मीदवार…

इन सीट पर सीधी होगी टक्कर

उत्तर प्रदेश में कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, उन्नाव, मोहनलालगंज, धौरहरा, हरदोई, आंवला, शाहजहांपुर, खीरी, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, मिश्रिख, लखनऊ, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और चंदौली सीटों पर सपा और बीजेपी के उम्मीदवार (Lok Sabha Elections) टकराएंगे।

यह भी पढ़े: हैदराबाद में माधवी लता बनाम असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी को नए चेहरे पर भरोसा

बालियान व मलिक का मुक़ाबला

मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) में भाजपा के डॉ संजीव बालियान का मुकाबला रालोद के अजित सिंह से था। इस बार रालोद के एनडीए के साथ आने से पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी डॉ संजीव बालियान का ही प्रचार करते दिखेंगे। वहां संजीव बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक से होगा।