+

Sikar Jail Video Call Case: सीकर जेल से 2600 करोड़ ठगी के कैदी की वीडियो कॉल पर विवाद, जांच के आदेश

Sikar Jail Video Call Case: सीकर, राजस्थान। सीकर जेल से एक कैदी, एक हिस्ट्री शीटर को विडियो कॉल करता है और कॉल पर बात होती है और हिस्ट्री शीटर बोलता है कि, “डिप्टी को बोल देना फोन दे दे, नहीं तो सल्टा देंगे।  फिर ठगी का आरोपी उसे रोकते हुए बोलता है कि, अभी कोई […]

Sikar Jail Video Call Case: सीकर, राजस्थान। सीकर जेल से एक कैदी, एक हिस्ट्री शीटर को विडियो कॉल करता है और कॉल पर बात होती है और हिस्ट्री शीटर बोलता है कि, “डिप्टी को बोल देना फोन दे दे, नहीं तो सल्टा देंगे।  फिर ठगी का आरोपी उसे रोकते हुए बोलता है कि, अभी कोई एक्शन मत लेना, कुछ भी होता है तो मैं खुद तुम्हें बता दूंगा।” इस बातचीत से ये तो जाहीर हो रहा है कि दोनों तरफ ही किसी भी तरह का डर नहीं है। रौब है, रुतबा और अपराध में आरोपी होने के बाद भी निडरता है। परंतु इस मामले के सामने आने के बाद विवाद ने जगह ले ली है।

जेलर के चैंबर से कैसे हुई कॉल?

मामला राजस्थान के सीकर जेल का है। सीकर जेल के जेलर के चैंबर से वीडियो कॉल करने वाला कोई और नहीं 2600 करोड़ रुपए की थकी के मामले में बंद कैदी का है। नाम है रणवीर सिंह जो नेक्सा एवरग्रीन नामक कंपनी का डायरेक्टर है। रणवीर सिंह ने जिसे कॉल किया वो सीकर के ही लक्ष्मणगढ़ थाने का हिस्ट्री शीटर है, नाम है अनुज। जब अनुज को कॉल किया गया तब अनुज भी जेल से कुछ जमानत पर छूट कर बाहर गया था। वीडियो कॉल में रणवीर सिंह के अलावा भी 5 और कैदी भी शामिल थे जो अनुज से बातचीत कर रहे थे। मामला 31 जनवरी का बताया जा रहा है। पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग 9 मिनट 44 सेकंड की बताई जा रही है।

कौन है 2600 करोड़ की ठगी का आरोपी रणवीर सिंह?

रणवीर सिंह नेक्सा एवरग्रीन नाम की कंपनी का डायरेक्टर है, जिस पर गुजरात के ढोलेरा में एक बड़े स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के बहाने लोगों से 2676.71 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। इस मामले में अकेले शेखवाटी के 70 हज़ार लोगों को फसाया गया। इतना ही नहीं, इस कंपनी से जुड़े ज्यातर लोग जेल की सलाखों के पीछे होने के बाद भी शेखावटी के लोगों को राजीनामा करने के लिए धमका रहे हैं।

मामले की जांच के आदेश

जेल से वीडियो कॉल की जानकारी जैसे ही बाहर आई, इसके बाद प्रशासन में बड़ी हलचल मच गयी। इसके बाद इस वीडियो कॉल की जांच के आदेश जारी कर दिये गए हैं। हालांकि कैदियों को 4 निर्धारित नंबर पर बात करने की छूट जेल के नियमों और अन्य अधिकारीयों की देखरेख में दी जाती है। इसमें कॉल ऑपरेटर की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है। इसमें डिप्टी कौन है अभी तक इसकी भी जानकारी नहीं मिली है। वीडियो कॉल में हो रहे संवाद में अनुज ने ये भी कहा कि वो एक्सरसाइज़ करने जाता है उसे वहीं बैठा देंगे, और ये भी कहा कि, उसका ट्रान्सफर होना भी तय है।

पहले मुख्यमंत्री को मिली थी जान से मारने की धमकी

इससे पहले एक कॉल जयपुर जेल से पुलिस हैडक्वाटर में की गयी थी। एक कैदी ने कॉल कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मरने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद कैदी को पकड़ लिया गया था और जेल स्टाफ पर भी लापरवाही को लेकर कार्यवाही की गयी थी। रणवीर – अनुज वीडियो कॉल की जांच भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Threat To Kota BJP Worker: कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा लेटर, पत्र में लिखा- तेरे परिवार को नहीं छोड़ने वाले…

Whatsapp share
facebook twitter