+

UN CDP Conference : हॉकी वाली सरपंच को संयुक्त राष्ट्र से आया बुलावा, न्यूयार्क में सीडीपी मीट 2024 में करेंगी शिरकत

UN CDP Conference : झुंझुनूं। हॉकी वाली सरपंच के रूप में प्रसिद्ध जिले के बुहाना तहसील की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन “सीपीडी मीट-2024” में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। नवाचारों को करेंगी साझा […]

UN CDP Conference : झुंझुनूं। हॉकी वाली सरपंच के रूप में प्रसिद्ध जिले के बुहाना तहसील की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन “सीपीडी मीट-2024” में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

नवाचारों को करेंगी साझा

सरपंच नीरू यादव 29 अप्रैल से 3 मई को होने वाले इस सम्मेलन में 3 मई को पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए गए नवाचारों को साझा करेंगी। वे अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों और महिलाओं के सशक्तिकरण से होने वाले परिवर्तन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी।

नीरू के साथ ये भी करेंगी शिरकत

सरपंच नीरू यादव के साथ आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायत पिकेरु की सरपंच कुनुकु हेमा कुमारी और त्रिपुरा की सेपाहिजला जिला परिषद की सभापति सुप्रिया दास दत्ता भी न्यूयॉर्क में विचार साझा करेंगी । तीनों को यूएन का निमंत्रण मिलने पर क्षेत्रों में लोगों ने खुशी जताई है।

विकास के 2030 के एजेंडे की होगी समीक्षा

सीडीपी की वार्षिक बैठक में सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा की समीक्षा होगी। आयोग संयुक्त राष्ट्र का एक त्रिस्तरीय अंतर सरकारी संगठन है। इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक परिषद को सहयोग व सलाह देना है । इसके अलावा राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या और विकास पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के कार्यक्रम, निगरानी, समीक्षा और मूल्यांकन भी संगठन करवाता है।

महिलाओं की प्रेरणास्रोत बनी नीरू

सरपंच नीरू यादव ने अपनी ग्राम पंचायत में बालिकाओं को घरों से निकालकर मैदान दिखाया और हॉकी सिखाकर राष्ट्रीय स्तर तक बेटियों को पहुंचाया। इसके अलावा नीरू यादव ने कोच के माध्यम से नियमित अभ्यास करवा रही है। अपने क्षेत्र में बर्तन बैंक खुलवाकर ग्राम पंचायत को प्लास्टिक से मुक्त करवाने कि पहल के साथ ही ग्रामीण महिलाओं से पुराने कपड़ों के थैले बनवाकर महिलाओं को सशक्त बनाया । इसी प्रकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विवाह पर कन्यादान के रूप में पेड़ देकर नई मुहिम की शुरुआत की। मेरा पेड़ – मेरा दोस्त मुहीम शुरू की जिसके अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 21 हजार पेड़ निशुल्क वितरित किए ।

यह भी पढ़ें :  PM Narendra Modi: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पीएम मोदी पर 6 साल के प्रतिबंध की मांग, हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज

जागरूकता के लिए चलाई सरपंच सीरीज

सरपंच नीरू यादव ने सरपंच सीरीज चलाकर आमजनता को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया। पंचायत स्तर सरपंच पाठशाला का प्रारम्भ करते हुए बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ा। डिजीटल आंगनबाड़ी और आधुनिक प्ले स्कूल का निर्माण करवाया। अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाकर अन्य सरपंचों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया और 1100 आईएसआई मार्क के हेलमेट वितरित किए। आपके द्वार मुहिम के अन्तर्गत वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को हर माह उनके घर पर पेंशन निकालकर पहुंचाने की पहल की।

यह भी पढ़ें : Cleanliness drive in Sariska Sanctuary :  सरिस्का में सफाई, सांभर की मौत के बाद टाइगर रिजर्व एरिया से हटाया गया प्लास्टिक कचरा

कौन बनेगा करोड़पति में भी जा चुकी नीरू

सरपंच नीरू का चर्चा देशभर में उनके कार्यों के लिए गूंजा तो कौन बनेगा करोड़पति से अमिताभ बच्चन का बुलावा आया। बच्चन के सामने हॉट सीट पर सरपंच ने जब अपने कार्यों का बखान किया तो अमिताभ भी काफी प्रभावित हुए।

Whatsapp share
facebook twitter