+

Sanatan Controversy: सनातन धर्म को लेकर मचा सियासी घमासान, DMK के ए राजा ने दिया विवादित बयान

Sanatan Controversy: सनातन धर्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। देश के कई बड़े नेता सनातन धर्म (Sanatan Controversy) के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान पर अभी माहौल शांत नहीं हुआ हैं कि अब एक और द्रविड़ मुनेत्र […] The post Sanatan Controversy: सनातन धर्म को लेकर मचा सियासी घमासान, DMK के ए राजा ने दिया विवादित बयान appeared first on OTT India.

Sanatan Controversy: सनातन धर्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। देश के कई बड़े नेता सनातन धर्म (Sanatan Controversy) के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान पर अभी माहौल शांत नहीं हुआ हैं कि अब एक और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के नेता ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपीए के दौरान हुए टू जी स्कैम को लेकर विवादों में रहे DMK के ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से कर दी है।

DMK के ए राजा ने दिया विवादित बयान:

बता दें अभी देशभर में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उदयनिधि स्टालिन के बयान की काफी चर्चा हो रही है। सनातन धर्म के लोगों में उनके बयान को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है। अब उनके साथ ही ए राजा ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसी सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से करनी चाहिए।

ए राजा ने क्या-क्या कहा..?

बता दें ए राजा DMK की पार्टी से सांसद है। उन्होंने उदयनिधि के बयान का पक्ष करते हुए कहा कि ”उदयनिधि ने जो कहा वो बहुत कम है, उन्होंने सिर्फ मलेरिया और डेंगू से इसकी तुलना की थी। अगर आपको सनातन को परिभाषित करना है तो इसकी तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसे बीमारियों से की जानी चाहिए।

चुनावों से पहले सामने आ रहे है ये बयान:

बता दें चुनाव से पहले कुछ पार्टी के नेता सनातन धर्म को टारगेट कर रहे हैं। अब इसके पीछे क्या वोटों की राजनीति हैं या कुछ और.. इसका पता तो समय आने पर ही पता चलेगा। लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा जा सकता हैं कि ये बयान देश के लिए सही नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – Jawan: Shah Rukh Khan की फिल्म ने एडवांस में बेचीं 557,000 टिकटें, ‘Pathaan’ का रिकॉर्ड तोड़ा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

The post Sanatan Controversy: सनातन धर्म को लेकर मचा सियासी घमासान, DMK के ए राजा ने दिया विवादित बयान appeared first on OTT India.

Whatsapp share
facebook twitter