+

Sachin Pilot in Chauth Ka Barwara: सचिन पायलट ने केंद्र सरकार की नीतियों को कोसा, बोले- युवाओं पर थोपी अग्निवीर योजना को करेंगे खत्म

Sachin Pilot in Chauth Ka Barwara: सवाई माधोपुर। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के पहले चरण की वोटिंग में वोटर का काफी उत्साह देखने को मिला। राजस्थान की जनता ने भी इस चुनाव रूपी यज्ञ में अपनी आहुतियां दी हैं। लोगों में चुनाव को लेकर काफी खुशी देखने को मिल रही है। अब प्रत्याशियों ने […]

Sachin Pilot in Chauth Ka Barwara: सवाई माधोपुर। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के पहले चरण की वोटिंग में वोटर का काफी उत्साह देखने को मिला। राजस्थान की जनता ने भी इस चुनाव रूपी यज्ञ में अपनी आहुतियां दी हैं। लोगों में चुनाव को लेकर काफी खुशी देखने को मिल रही है। अब प्रत्याशियों ने 26 अप्रैल को होने वाले द्वितीय चरण के चुनावों को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा पहुंचे।

यहां उन्होंने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से चौथ का बरवाड़ा पहुंचे, (Sachin Pilot in Chauth Ka Barwara) जहां हेलीपैड पर कॉंग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा एवं पूर्व खंडार विधायक अशोक बैरवा ने पायलेट की आगवानी की।

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

इसके बाद सचिन पायलट खुद गाड़ी चलाते हुए मुख्य बाजार से सभास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पूर्व विधायक अशोक बैरवा, दानिश अबरार, लोकसभा प्रत्याशी हरीश मीणा ने सभा को संबोधित किया इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन पायलट ने अपना भाषण दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पायलट ने बढ़ती हुई मंहगाई पर सरकार को आढ़े हाथों लिया और घटते हुए रोजगार को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: नागौर में मतदान जारी, ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल ने डाला वोट, 1 बजे तक 33.86 फीसदी मतदान, दूल्हा भी पहुंचा वोट डालने

कांग्रेस को जिताने की कही बात

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना को युवाओं पर जबरदस्ती थोपा है, जो कि उनके साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र को अमल में लाते हुए पायलट बोले कि किसानों को MSP की गारंटी, रोजगार की गारंटी सहित अन्य वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी हरीश मीणा को भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की। (Sachin Pilot in Chauth Ka Barwara)

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Shahdol Seat एमपी के शहडोल में मतदाताओं में गजब का जोश , बूथ संख्या 64 पर वोट वहिष्कार की खबर

Whatsapp share
facebook twitter