+

Rahul Gandhi का शक्ति विवाद पर पलटवार, लिखा मेरी बातों का अर्थ बदलने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी…

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शक्ति (Shakti) वाले बयान के बाद बयान बाजी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने बयान के बाद विपक्ष पर हमला बोला था। जिस पर अब राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा पीएम […]

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शक्ति (Shakti) वाले बयान के बाद बयान बाजी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने बयान के बाद विपक्ष पर हमला बोला था। जिस पर अब राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा पीएम मोदी मेरी बातों को घुमाकर हमेशा उनका अर्थ बदलने की कोशिश करते रहते हैं।

यह भी पढ़े: डूंगरपुर मामले में आजम खान को 7 साल की सजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी दिया बड़ा झटका…

राहुल गांधी का एक्स पर बयान

उन्होँने लिखा, मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है। उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हज़ारों करोड़ के क़र्ज़ माफ़ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है।

राहुल गांधी का एक्स पर लिखा

उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफ़ा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है। उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है। उसी शक्ति के ग़ुलाम नरेंद्र मोदी जी देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं। उस शक्ति को मैं पहचानता हूँ, उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं, वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। इसलिए जब जब मैं उसके ख़िलाफ़ आवाज उठाता हूँ, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।

यह भी पढ़े: सीमा कुशवाह, श्रद्धा, हाथरस और निर्भया केस की वकील बीजेपी में शामिल…

प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान

तेलंगाना में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि रविवार को शिवाजी पार्क में आइएनडीआईए ने अपना घोषणा पत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं, मैं शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा। उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप है, इस शक्ति की रक्षा के लिए वह जान लगा देंगे। उन्होंने खुद को भारत माता का पुजारी बताते हुए कहा कि शक्ति की उपासना करने वाले देश में कोई व्यक्ति शक्ति के विनाश की बात कैसे कर सकता है। देश ने तो चंद्रमा पर चंद्रयान उतरने के स्थान का नाम भी शिव-शक्ति रखा है।

Whatsapp share
facebook twitter