Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

रिजर्व बैंक का बैंकों को निर्देश, अदानी ग्रुप को दिए गए लोन की जानकारी मांगी

10:40 AM Oct 09, 2023 | OTT India

New Delhi: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने भारत के स्थानीय बैंकों से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार RBI ने अडानी समूह की कंपनियों की सरकार और बैंकिंग सोर्स में उनके जोखिम के बारे में जानकारी मांगी है. RBI ने देश की सभी बैंकों को निर्देश जारी कर अडानी ग्रुप को दिए गए लोन का ब्योरा मांगा है.
इससे पहले गौतम अडानी (Gautam Adani) के ग्रुप ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस ले लिया है. पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO को वापस लेने के फैसले पर ग्रुप के ओनर गौतम अडानी ने कहा, ‘बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है. इसलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने FPO वापस ले लिया है.’
क्या बढेंगी अडानी ग्रुप की मुश्किलें?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मचा हाहाकार
दरअसल, अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने हाल ही में अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. हालांकि अडानी ग्रुप ने आरोपों को निराधार और झूठा और भ्रामक बताया है.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।