+

Ram Mandir Fast: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 दिनों के व्रत के नियम बहुत कठिन, संकल्प लेकर कर रहे 45 नियमों का पालन

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir fast: भारत भर में चल रहे अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir fast) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन और अनुष्ठान इस बात का साक्ष्य है कि आस्था का कितना बड़ा संकल्प पूरे भारत में लिया जा रहा है। एक संकल्प देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी लिया है। […]

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir fast: भारत भर में चल रहे अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir fast) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन और अनुष्ठान इस बात का साक्ष्य है कि आस्था का कितना बड़ा संकल्प पूरे भारत में लिया जा रहा है। एक संकल्प देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी लिया है। जिसके नियम में केवल भोजन त्यागना नहीं है।

11 दिन के व्रत में नहीं सोना चारपाई या बैड पर

राम मंदिर (Ram Mandir fast) के अनुष्ठान को लेकर कई तरह के नियमों का पालन करना होगा। जिसमें शामिल है कि बैड या चारपाई पर नहीं सोना। प्राण प्रतिष्ठा तक के लिए प्रधान यजमान के रूप में शामिल होने वाले नरेन्द्र  मोदी और उनके अलावा अन्य यजमान भी इस नियम का पालन करेंगे। उन्हें भी सोने के लिए ज़मीन पर ही बिस्तर लगा कर सोना होगा।

सूर्योदय से पहले स्नान और एक समय ही भोजन

इस राम मंदिर के (Ram Mandir fast) पूरे अनुष्ठान के समय एक समय ही भोजन करने के निर्देश है। इसी तरह भोजन में भी सात्विक आहार ही करना होगा। सैंधे नमक यानी व्रत में इस्तेमाल होने वाले नमक से बना भोजन खाना होगा, बाहरी भोजन का सेवन बिलकुल निषेध है। मांसाहार तो निषेध है ही इसके साथ ही लहसुन प्यास युक्त भोजन भी करने की मनाही है। बिना भगवान को भोग लगाए किसी भी तरह का आहार नहीं कारण है।

ध्यान और योग से करना होगा मन को एकाग्र

इन 11 दिनों में (Ram Mandir fast) शास्त्रों के नियमों का पालन करना होगा, इसी के तहत एक कम्बल या गर्म कपड़े के आसन पर ही बैठना होगा। काम, क्रोध, अहंकार और लोभ जैसी बुराइयों से खुद को दूर रखना है, योग और ध्यान नित्य करना होगा जिससे मन की एकाग्रता बढ़े और ईश्वर में ध्यान लगाया जा सके।

माँ की याद आना स्वाभाविक, पूरे देश के रामभक्तों का आशीर्वाद

इन नियमों की जानकारी राम मंदिर (Ram Mandir fast) ट्रस्ट की तरफ से सभी यजमानों को दी गयी। 1 सप्ताह तक इन नियमों की कम से कम पालना की बात कही गयी परन्तु पीएम मोदी ने ऐसा करने का निर्णय 11 दिनों का लिया है। उन्होंने कहा कि, “इस समय माँ की बड़ी याद आ रही है क्योंकि अपने अंतिम समय तक माँ सीता राम का जप करती हुई गयी है। बाकि मुझे पूरा विश्वास है कि पूरे देश के राम भक्तों का आशीर्वाद मेरे साथ है। मेरा संकल्प पूरा होगा।”

यह भी पढ़ें – Maharashtra Shree Kala Ram Mandir: कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की सफाई, देशवासियों से की ये खास अपील

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Whatsapp share
facebook twitter