+

Rajouri Encounter Martyred Soldiers: एक की होने वाली थी शादी तो दूसरे का भाई भी हुआ था शहीद… आपको भी रुला देगी राजौरी के 5 शहीदों की कहानी

Rajouri Encounter Martyred Soldiers: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार दो दिनों तक आतंकियों से मुठभेड़ जारी रही. इस मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गये. आज इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. यहां शहीदों के घर का माहौल देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. कुछ दिन पहले तक आगरा […]

Rajouri Encounter Martyred Soldiers: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार दो दिनों तक आतंकियों से मुठभेड़ जारी रही. इस मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गये. आज इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. यहां शहीदों के घर का माहौल देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. कुछ दिन पहले तक आगरा में अपने भाइयों के कंधों पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता अब इन्हीं कंधों पर बैठकर जिंदगी का आखिरी सफर तय करेंगे। वहीं, अलीगढ़ में शहीद सचिन के परिवार की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका लाडला बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा.

Rajouri encounter jammu kashmir
अपने परिवार के साथ कैप्टन एमवी प्रांजल
3 छोटे बच्चों के शहीद पिता

कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले कैप्टन प्रांजल भी 29 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उनके घर में भी सन्नाटा है. राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में नौ पैरा कमांडो में तैनात हवलदार अब्दुल मजीद भी शहीद हो गए. शहीद अब्दुल मजीद के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अपने पिता की तस्वीर लेकर अपने आंगन में उदास बैठे हैं।

मेरे जन्मदिन पर मेरे भाई मेरे कंधों पर बैठे

राजौरी में शहीद हुए जवान अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के बीच जिंदा हैं. शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के जन्मदिन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके दोस्त और भाई उन्हें कंधों पर उठाए हुए हैं। लेकिन अब उनका भाई शहीद हो गया. यहां पैराट्रूपर सचिन लॉर के घर पर हंगामा मचा हुआ है। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, हवलदार अब्दुल मजीद के परिवार और पड़ोसियों को उन पर गर्व है।

Rajouri encounter jammu kashmir
कैप्टन आकाश गुप्ता
राजौरी मुठभेड़ में कौन शहीद हुए?

दरअसल, राजौरी के बाजीमल में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हो गए. जिसमें आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता, कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले कैप्टन एमवी प्रांजल, पुंछ के रहने वाले हवलदार अब्दुल मजीद, नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और अलीगढ़ के रहने वाले पैराट्रूपर सचिन लौर के नाम हैं. शामिल.

‘पाकिस्तान आतंकवादियों की पनाहगाह है’

इन जवानों ने अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी इतने खतरनाक थे कि उनका खात्मा जरूरी था. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों की पनाहगाह है. वहीं सेना ने भी आज यही बात दोहराई और कहा कि इन आतंकियों का खात्मा पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.

Rajouri encounter jammu kashmir
संजय बिष्ट

आज सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। आज ये 5 बेटे इस दुनिया में नहीं हैं. इस खबर के बाद से उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीदों के घर से तरह-तरह की तस्वीरें आ रही हैं.

कैप्टन शुभम के घर पर जहां रिश्तेदारों का जमावड़ा था, वहीं कैप्टन एमवी प्रांजल के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था. पुंछ में भी हवलदार अब्दुल मजीद के परिवार की आंखों में आंसू हैं तो वहीं अलीगढ़ में पैराट्रूपर सचिन लौर का परिवार भी शोक में है. राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में कैप्टन शुभम शहीद हो गए। क्या होता है जब परिवार का जवान बेटा इस दुनिया से चला जाता है? हमें ये कहने की जरूरत नहीं है. आज पूरा देश उस जवान की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है.

Rajouri encounter jammu kashmir (2)

शहीद अब्दुल की शहादत की खबर मिलते ही उनके गांव में मातम का माहौल छा गया. न सिर्फ शहीदों के परिवार बल्कि राजनीतिक दल भी बदला लेने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने आतंकियों से हिसाब बराबर करने की बात कही.

यह भी पढ़ें – China Mysterious Pneumonia: Corona के बाद चीन में फैली एक और बीमारी, ज्यादातर बच्चों को बना रही शिकार !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter