Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Rajasthan Loksabha2024 First Phase Voters: 120 साल से अधिक उम्र के भी हैं मतदाता, प्रथम चरण के मतदान का पूरा ब्यौरा…

08:57 PM Apr 10, 2024 | Bodhayan Sharma

Rajasthan Loksabha2024 First Phase Voters: राजस्थान। देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सारी रानीतिक पार्टियां कमर कस कर चुनावी मैदान में कूद पड़ी। वहीं राजस्थान में पहले चरण के मतदान में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना तय हुआ। चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद से ही मतदान को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी। राजस्थान में कितने मतदाता इस प्रथम चरण के चुनावी यज्ञ में अपने मत की आहुती देंगे? इसका पूरा ब्यौरा सामने आ गया है…

प्रथम चरण के मतदाता ढाई करोड़ से ज्यादा

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान में अपने मतों की आहुती देने के लिए मतदाताओं का आंकड़ा आ गया है। प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होना है। राजस्थान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में कुल 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर मतदान होना है। प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 2 करोड़ 53 लाख 15 हज़ार 541 मतदाता आते हैं। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की गणना सहित सूची जारी की है।

पहली बार मतदान करने वाले 15 लाख 70 हज़ार पार

पूरे राजस्थान में इस बार मतदाताओं में पहली दफे मतदान करने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। इस बार राजस्थान के दोनों चरणों में कुल नए नए मतदाताओं का आंकड़ा 15 लाख पार कर गया है। 15 लाख 70 हज़ार से ज्यादा मतदाता पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। जबकि प्रथम चरण में 18 साल से 59 साल के मतदाताओं की गिनती 2 करोड़ 7 लाख 98 हज़ार 189 है।

120 साल से अधिक उम्र के 13 मतदाता, 100 साल से अधिक उम्र के वोटर का सम्मान

चुनाव आयोग की जारी सूची में राजस्थान में प्रथम चरण के मतदान में 120 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की गिनती 13 है। राजस्थान में 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग सम्मानित भी करेगा। राजस्थान में 100 साल से अधिक उम्र के कुल 20 हज़ार 496 मतदाता हैं। जिनको होम वोटिंग से लेकर बूथ तक लाने – ले जाने  की सुविधाएं भी प्रदान करने की पूरी सुविधाएं तैयार है।

60 की उम्र के मतदाता 45 लाख पार

प्रथम चरण के मतदान की सूची को देखा जाए तो 60 साल की उम्र के या उससे अधिक उम्र के मतदाता 45 लाख 17 हज़ार 352 है। जबकि 100 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं की गणना 8 हज़ार 931 है। पूरे राजस्थान में 100 साल से अधिक उम्र के कुल 20 हज़ार 496 मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें : Loksabha Election2024 Voting Rules: मतदाता पहचान पत्र नहीं तो कैसे होगा मतदान? जानिए मतदान से जुड़े जरूरी नियम…