+

Rajasthan BSP MLA Join Shiv Sena : राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, दोनों विधायक शिवसेना (शिंदे) में शामिल

Rajasthan BSP MLA Join Shiv Sena : जयपुर / मुंबई । अब जब कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान होने में कुछ ही समय बाकी है, तो उससे पहले ही राजस्थान में बड़ा राजनैतिक धमाका हुआ है। बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका देते हुए राजस्थान के दो बसपा विधायक ने […]

Rajasthan BSP MLA Join Shiv Sena : जयपुर / मुंबई । अब जब कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान होने में कुछ ही समय बाकी है, तो उससे पहले ही राजस्थान में बड़ा राजनैतिक धमाका हुआ है। बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका देते हुए राजस्थान के दो बसपा विधायक ने पार्टी छोड़ शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थाम लिया। बसपा के सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली और धौलपुर के बाड़ी से विधायक जसवंत गुर्जर ने ‘हाथी’ का साथ छोड़ तीर कमान को थाम लिया है।

राजस्थान में अब बीएसपी शून्य पर

राजस्थान में बीएसपी के केवल दो विधायक ही बचे थे। अब यह दोनों शिवसेना (शिंदे गुट) में चले गए हैं। इस तरह राजस्थान में बीएसपी का राजस्थान विधानसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं रहेगा। इससे पूर्व में भी दो बार बसपा के साथ ऐसा हो चुका है जबकि बीएसपी के विधायक राजस्थान में गहलोत सरकार बनने के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस तरह बार बार राजस्थान में बीएसपी के साथ धोखा हो रहा है।

शिंदे ने किया विधायकों का स्वागत

बसपा से शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए विधायकों का स्वागत करते हुए एकनाथ शिंदे ने मराठी में एक्स पर लिखा है कि ‘राजस्थान वीर महाराणा प्रताप की भूमि है तो महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है। दोनों राज्यों का एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध है। इस धरती से दो शिलेदारों (योद्धा) के शिवसेना में शामिल होने से राजस्थान में शिवसेना और मजबूत हो गई है।’

यह भी पढ़ें : Mirdha Vs Beniwal: नागौर सीट पर जाटों का दबदबा, अब दो भागों में बंटने से किसे होगा नुकसान?

मायावती आने से पहले ये क्या हुआ?

बसपा सुप्रीमो मायावती कल (17 अप्रैल) को अलवर में एक सभा को संबोधित करने आने वाली हैं और उनके आने से पूर्व एनवक्त पर बसपा को ये बड़ा झटका लगा है। दो विधायक पार्टी छोड़ शिवसेना (शिंदे कैंप) में शामिल हो जाने के मामले पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने निराशा जताई और इसकी निंदा की है। उन्होंने इसको लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें : Indian Enemies Killed in Pakistan: बीते एक साल में पाकिस्तान में छिपे कई भारत के दुश्मनों का हुआ सफाया, हो रहा आतंक का अंत

जानिए बसपा विधायकों का प्रोफाइल

राजस्थान में बसपा के जीते दोनों विधायकों की प्रोफाइल पर नजर डालते हैं। सादुलपुर सीट पर मनोज न्यांगली ने 2 हजार 574 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। मनोज ने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को हराया है। कृष्णा पूनिया को 61794 वोट मिले थे। यहां भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया तीसरे स्थान पर रहा था। वहीं बसपा के दूसरे विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने बाड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा के गिर्राज सिंह मलिंगा को 27,424 मतों से हराया। बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर को 106060 वोट मिले।

Whatsapp share
facebook twitter