+

Prithvi Shaw Records: जो कारनामा सचिन-कोहली भी नहीं कर पाए वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया…

Prithvi Shaw Records: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए पृथ्वी शॉ ने अब बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी बल्लेबाज़ी से तहलका मचा दिया। बता दें पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में जगह बनाने की उम्मीद के साथ इस साल इंग्लैंड […] The post Prithvi Shaw Records: जो कारनामा सचिन-कोहली भी नहीं कर पाए वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया… appeared first on otthindi.

Prithvi Shaw Records: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए पृथ्वी शॉ ने अब बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी बल्लेबाज़ी से तहलका मचा दिया। बता दें पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में जगह बनाने की उम्मीद के साथ इस साल इंग्लैंड काउंटी क्लब के साथ भी करार किया है। रॉयल लंदन कप में नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्लब के लिए खेलते हुए उन्होंने इतिहास (Prithvi Shaw Records) रच दिया। उन्होंने जो कारनामा किया वो सचिन-कोहली भी नहीं कर पाए…

244 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली:

रॉयल लंदन कप में पिछले मैच में पृथ्वी शॉ ने अनलकी आउट हो गए थे। लेकिन उसके एक दिन बाद ही उन्होंने तहलका मचा दिया। रॉयल लंदन कप में बुधवार को समरसेट और नॉर्थम्पटनशायर के बीच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। इसमें पृथ्वी शॉ ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। अगर बात करें उनकी पारी की तो उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए करीब 160 की स्ट्राइक रेट से 244 रन ठोक डाले, जिसमें कुल 28 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

ये भी पढ़ें: इन 9 मैचों में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK के बीच हाई वोल्‍टेज मैच

लिस्ट-ए (50 ओवर) में दूसरा दोहरा शतक ठोका:

इस पारी के साथ पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकार्ड्स इस पारी हो गए। यह उनका लिस्ट-ए (50 ओवर) मैच में 200+ का दूसरा स्कोर हो गया है। इससे पहले उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ यह कारनामा किया था। लिस्ट-ए (50 ओवर) में एक से अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले वो रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

विश्वकप से पहले पेश की दावेदारी:

बता दें पृथ्वी शॉ पिछले दो सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन चयनकर्ताओं की अनदेखी के चलते इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ को टीम में जगह नहीं मिल पाई। लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर बिल्कुल सही समय पर यह पारी खेली हैं। उनको टीम इंडिया में अब जगह मिल सकती हैं। लेकिन विश्वकप के लिए उनका चयन होना काफी मुश्किल नज़र आ रहा हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

The post Prithvi Shaw Records: जो कारनामा सचिन-कोहली भी नहीं कर पाए वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया… appeared first on otthindi.

Whatsapp share
facebook twitter