Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

PM Narendra Modi ने छत्तीसगढ़ में 34 हजार 427 करोड़ की 10 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

05:05 PM Feb 24, 2024 | Prashant Dixit

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में शनिवार को 34 हजार 427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण शिलान्यास किया है। इसके तहत ही भिलाई के जंजगिरी में रेलवे के 50 मेगावाट सोलर पॉवर प्लांट को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।

विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए का कि आज हम आपके बीच विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आये हैं, अब गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा।

यह भी पढ़े: असम सरकार ने खत्म किया मुस्लिम विवाह और तलाक कानून, सीएम हिमंत बोले- इससे बाल विवाह…

सोलर प्लांट्स का किया लोकार्पण

उन्होंने (PM Narendra Modi)  ने आगे कहा यहां पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगा। छत्तीसगढ़  को सौर ऊर्जा का बड़ा हब बनाना चाहते हैं। आज राजनांद गांव और भिलाई में बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण किया गया है। जिसमें ऐसी व्यवस्था होगी रात में लोगों को बिजली मिल सकेगी।

बिजली बिल जीरो करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पॉवर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही साथ ही बिजली बिल भी जीरो करने का है। हम हर घर को सूर्यघर बनाएंगे। हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वहीं बिजली बेचकर आय का एक और साधन देंगे।

यह भी पढ़े: यूपी के कासगंज में तालाब में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 की मौत

पीएम सूर्योदय योजना शुरू की

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्योदय योजना शुरू की है। अभी यह योजना एक करोड़ परिवारों के लिए है। इसमें सरकार घर के छत पर सौर पैनल लगाने के लिए सीधे बैंक खाते में पैसे भेजेगी। इससे 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

हमारी सरकार बिजली खरीदेगी

उन्होंने (PM Narendra Modi)  ने आगे कहा इससे ज्यादा बिजली पैदा होगी तो सरकार बिजली खरीदेगी। इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपए की कमाई होगी। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: गुजरात के नडियाद में टैंकर और बस की भिड़ंत, बस 25 फीट नीचे खाई में गिरी, दो की मौत कई घायल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।