Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

PM Modi Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express को दिखाएंगे हरी झंडी

10:12 AM Oct 09, 2023 | OTT India

Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे लगातार देश को अनेक सौगात देते जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को लगातार एक नै दिशा देने के लिए रेलवे को तेज गति ट्रेन शुरू करने की सलाह दी थी और वन्दे भारत एक्सप्रेस देखा जाए तो प्रधानमंत्री की दूरंदेशिता का प्रमाण है. अब देश के पश्चिमी छोर पर आए हुए राजस्थान के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म होने वाला है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी देते ही दिल्ली-जयपुर-अजमेर रेल सेवा शुरू हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि वंदे भारत की एंट्री के बाद दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों को सफर 1 घंटा 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। फिलहाल, पूरे भारत में 13 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) दौड़ रही हैं।

दिल्ली-जयपुर-अजमेर की पूरी डिटेल

क्या होगा समय: यह ट्रेन दिल्ली से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और शाम 6 बजकर 45 मिनट पर गुड़गांव स्टेशन पहुंचेगी। रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचने का समय शाम 7 बजकर 35 मिनट होगा। ट्रेन रात 8 बजकर 25 मिनट पर अलवर पहुंचेगी और 10 बजकर 20 मिनट पर इसका इसका स्टॉप जयपुर होगा। ट्रेन अपनी मंजिल अजमेर मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।

यहां पढ़ें- KSHETRAPAL Hindu Temple Khadagada: डूंगरपुर में क्षेत्रपाल दादा की पालकी यात्रा में उमड़े भक्त; गूंजे भगवान श्रीराम और हनुमान के जयकारे


कब-कब चलेगी और कितनी देर लगेगी: यह ट्रेन दिल्ली से अलवर तक बुधवार को छोड़कर 6 दिन दौड़ेगी। खास बात है कि ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 4 घंटे में तय कर ली थी। अब रेल की रफ्तार 150 किमी प्रतिघंटा होने पर यह जयपुर केवल 1 घंटा 45 मिनट में पहुंचा देगी। ट्रेन 442 किमी की कुल यात्रा 6 घंटे 5 मिनट में करेगी।

ट्रेन में मिलने वाले भोजन की खासियत

यात्रियों को ट्रेन में प्याज की कचौड़ी, जोधपुरी पुलाव, दाल-बाटी जैसे राजस्थानी भोजन मिलेगा। हालांकि, इसके लिए यात्रियों को अलग से भुगतान करना होगा।

वन्दे भारत टिकट की कीमत: फिलहाल, इस यात्रा का टिकट कीमतों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 800 रुपये के आसपास हो सकता है। साथ ही एग्जीक्यूटिव टिकट की कीमत 1800 रुपये होगी।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।