+

PM Modi in Bhutan: भूटान की सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत में उमड़े लोग, बोले भारत हमारा दोस्त

PM Modi in Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से भूटान की राजधानी थिंफू के लिए रवाना हुए है। भूटान के लोग पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद खुश हैं। वहां के लोगों ने पीएम मोदी का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया और मोदी […]

PM Modi in Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से भूटान की राजधानी थिंफू के लिए रवाना हुए है। भूटान के लोग पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद खुश हैं। वहां के लोगों ने पीएम मोदी का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया और मोदी के नाम के नारे लगाए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए थिंफू की सड़कों के किनारे कई किलोमीटर तक लोग खड़े दिखाई दिए।

यह भी पढ़े: कोर्ट रूम जाते हुए बोले सीएम केजरीवाल- “मेरा जीवन देश को समर्पित”, PMLA कोर्ट में सुनवाई जारी

राजधानी थिंपू को स्वागत में सजाया

पीएम नरेंद्र मोदी पड़ोसी प्रथम नीति के साथ शुक्रवार को भूटान के पारो एयरपोर्ट पहुंचे थे। भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने पीएम नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर ही आकर स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में पारो एयरपोर्ट से देश की राजधानी थिंपू तक 45 किलोमीटर तक पूरी सड़क को सजाया गया था। वहां सड़क की दोनों तरफ भूटान की जनता पीएम के स्वागत में खड़ी हुई। भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी ने भूटान के लोगों का अभिनंदन किया।

राजनयिक संबंध 1968 में स्थापित

जिसके बाद सड़क पर खड़े लोगों से बातचीत की। बता दें भूटान यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी भारत और भूटान द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1968 में स्थापित हुए। जिसकी आधार शिला 1949 में रखी गई थी। इस सबंध में फिर फरवरी 2007 में मजबूती देने के लिए हस्ताक्षरित मित्रता संधि को नवीनीकृत किया गया था।

पीएम मोदी के दौरे से लोग खुश

पीएम मोदी के भूटान दौरे से स्थानीय लोग बहुत ज्यादा खुश है। एक बच्चे ने बताया पीएम मोदी हमारे देश आए हैं। इसकी हमें बहुत खुशी है। पीएम मोदी का राजधानी थिंफू में जोरदार स्वागत। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भूटान दौरे पर पीएम मोदी राजधानी थिंफू पहुंच गए। पीएम मोदी के भूटान आगमन पर प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई।

Whatsapp share
facebook twitter