+

BJP Meeting : भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का हुआ सम्मान, तालियां बजाकर किया गया स्वागत…

BJP Meeting : तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। इस मौके पर कई सांसदों सहित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही (BJP Meeting) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री […]

BJP Meeting : तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। इस मौके पर कई सांसदों सहित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही (BJP Meeting) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी के आते ही सभी ने अपनी जगह पर खड़े होकर तालियों से स्वागत किया।

PM Narendra Modi felicitated by BJP MPs after victory in Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh news and update

बता दें कि पीएम मोदी ने 5 राज्यों के विधानसभा के चुनाव के दौरान जमकर प्रचार-प्रसार किया था। यही कारण है कि राजस्थान और छत्तीसगड़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी बहुमत हासिल किया। जहां एक तरफ लोगों के बीच में चर्चा चल रहा था कि इस बार शायद कांग्रेस और भाजपा की टक्कर होगी, लेकिन पीएम मोदी ने एक बार फिर साबिक कर दिया है कि देश की जनता को उन पर विश्वास है।

संसद में भी हुआ था जोरदार स्वागत

इससे पहले सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे तो सदन में मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। बीजेपी के सांसदों ने करीब तीन मिनट तक ताली बजाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया था।

यह भी पढ़ें – POK Return Trailer : मोदी सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter