Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

PM Kisan Yojana:17वीं किस्त के जारी होने से पहले कर ले ये जरूरी काम,वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

03:10 PM Mar 22, 2024 | Juhi Jha

PM Kisan Yojana: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के किसानों (PM Kisan Yojana) को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। इस योजना की शुरूआत 24 फ़रवरी 2019 को किया गया था। इस योजना के तहत सभी किसानों को 6 हजार की राशि 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में साल भर में डायरेक्ट बेनेफ़िट्स ट्रांसफ़र सेवा (DBT) के माध्यम दी जाती है। बता दें कि जिन किसानों के पास कृषि करने योग्य भूमि है उन सभी किसानों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस योजना से जुड़ा एक काम ना करने की वजह से आपकी किस्त रूक सकती है और आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। तो आइए जानते है कौनसा है वो काम जो किसानों को इस योजना के किस्तों के लिए करवाना अनिवार्य है।

17वीं किस्त से पहले करवा ले ये काम

पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसनों को ई-केवाईसी का काम करवाना अनिवार्य है। अगर कोई लाभार्थी इस काम को समय पर नहीं करवाता है तो उसकी किस्त अटक सकती है। हाल ही में 28 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना में डीबीटी माध्यम से 16वीं किस्त जारी की थी। जिसका लाभ 09 करोड़ किसानों को मिला। लेकिन जानकारी के अनुसार इस 16वीं किस्त से 3 करोड़ ऐसे किसान है जो इस योजना के लाभ से वचिंत रह गए थे।

जिन्हें पहले भी किस्तों का लाभ मिल चुका है लेकिन अब 16वीं किस्त के चक्कर में बैंक के चक्कर लगा रहे है। ऐसे में सरकार ने इन लाभार्थियों के लिए संदेश दिया है कि 16वीं किस्त से व​चिंत रह जाने वाले किसान जल्द से जल्द भू सत्यापन व ईकेवाईसी करवा ले। क्योंकि ज्यादातर किसान इन्हीं दो कारणों के वजह से लिस्ट से अलग किया गया है। जैसे ही वह ये दोनों कार्य करवा लेते है तो उन्हें फिर से लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।

कैसे करवाएं ई-केवाईसी

अगर आपने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाई है और करवाना चाहते है तो आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अतिरिक्त आप अपने ने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा बैंक में फॉर्म भरकर भी ई केवाईसी करवा सकते है।

यह भी पढ़ें:- Delhi Excise Policy Scam: केजरीवाल के बाद इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और बीआरएस नेता कविता को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका