+

Khajuraho Loksabha Seat: इस सपा प्रत्याशी के साथ हो गया खेला, हस्ताक्षर नहीं होने से नामांकन निरस्त!

Khajuraho Loksabha Seat: राजनीति में कब-क्या हो जाए कोई नहीं जानता? राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़े सूरमा चित्त हो जाते हैं, तो वहीं नॉर्मल सा आदमी भी फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है। देशभर में लोकसभा चुनाव की लहर है। नेता अपने पूरे दम-खम के साथ प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की […]

Khajuraho Loksabha Seat: राजनीति में कब-क्या हो जाए कोई नहीं जानता? राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़े सूरमा चित्त हो जाते हैं, तो वहीं नॉर्मल सा आदमी भी फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है। देशभर में लोकसभा चुनाव की लहर है। नेता अपने पूरे दम-खम के साथ प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी को जोर का झटका लगा है। यहां से सपा पार्टी के उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी ने जांच के बाद खारिज कर दिया। कांग्रेस ने यह सीट सपा के लिए सीट शेयरिंग के तहत छोड़ दी थी।

इसलिए हुआ नामांकन खारिज

जानकारी के मुताबिक INDIA गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीर दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने उनका नामांकन पत्र इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि उन्होंने ‘बी फार्म’ पर साइन नहीं किए थे, वहीं 2023 विधानसभा चुनाव वोटर लिस्ट की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी वह असफल रहीं थीं। इसके इतर बीजेपी ने खजुराहो से मौजूदा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

उच्च न्यायालय जाने की कही बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव का कहना है कि वे रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के विरूध्द उच्च न्यायालय जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब नामांकन फॉर्म कल तक ठीक था, तो आज गड़बड़ी कैसे हो गई। माना कि उम्मीदवार अनपढ़ है और अगर कोई गलती होती है, तो उसे ठीक कराने का काम रिटर्निंग अधिकारी का है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

जैसे ही सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हुआ, अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को ट्वीट के जरिए आढ़े हाथों ले लिया। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि “खजुराहो सीट से इंडिया की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है।” कहा जा रहा है कि, हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर अधिकारी ने फार्म ही क्यों लिया। ये सब बहाने हैं, क्योंकि भाजपा अपनी हार से हताश है।

अखिलेश ने कहा कि, जो कैमरे के सामने धोखा कर सकते हैं, तो फिर वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश नहीं रचते होंगे? सपा प्रमुख का कहना है, कि भाजपा बात में ही नहीं, काम में भी झूठी है और सभी प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी है। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द करना लोकतंत्रिक अपराध।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: राजस्थान में बुजुर्गों ने घर बैठकर चुने अपने नेता, साझा किया अपना ये तजुर्बा…

खजुराहो से 14 प्रत्याशी मैदान में

बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट से सपा पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव के अलावा चार लोगों का नोमिनेशन कैंसिल हो जाने के बाद अब 14 कैंडिडेट बचे हैं। सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी का रास्ता आसान हो गया है। बीजेपी से वीडी शर्मा ने यहां से नामांकन फार्म भरा है। शर्मा ने साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव में यहां से जीत हासिल की थी।

समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट से मनोज यादव को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उसे बदलकर मीरा यादव को टिकट दे दिया गया। कांग्रेस और सपा से फिलहाल यहां कोई कैंडीडेट नहीं बचा है, जिससे बीजेपी की जीत की उम्मीद बड़ गई है। इस सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कैंडीडेट 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Chhindwara Seat:छिंदवाड़ा में कमलनाथ को जोर का झटका, करीबी दीपक सक्सेना ने भाजपा का थामा दामन

Whatsapp share
facebook twitter