Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

NATIONAL CREATORS AWARDS: सार्वजनिक मंच पर महिलाओं का सम्मान, पीएम मोदी ने तीन बार किया प्रणाम

01:04 AM Mar 09, 2024 | Bodhayan Sharma

NATIONAL CREATORS AWARDS: दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम (NATIONAL CREATORS AWARDS) में कीर्तिका गोविंदासामी को एक बार नहीं बल्कि तीन बार श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर मेरी बेटियां मेरे पैर छूती हैं तो मैं परेशान हो जाता हूं।’ दरअसल, कीर्तिका गोविंदासामी जैसे ही पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ीं, उन्होंने उन्हें रोक दिया और कई प्रधानमंत्रियों ने उन्हें प्रणाम किया।

पीएम मोदी ने अपनी बेटी को तीन बार किया प्रणाम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने कार्तिका गोविंदासामी (NATIONAL CREATORS AWARDS) को पैर छूने से रोका और खुद प्रधानमंत्री ने इस बेटी को तीन बार प्रणाम किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में यह एक परंपरा बन गई है। लोग अब अपने पैरों पर खड़े हैं। कला की दुनिया में पैर जमाने का मतलब कुछ अलग होता है। और इसकी कीमत भी अलग है। लेकिन अगर कोई बेटी मुझ पर कदम रख दे तो मैं बहुत परेशान हो जाती हूं।’

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ (NATIONAL CREATORS AWARDS) कहानीकार के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महिलाओं को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ की शुभकामनाएं दीं और रचनाकारों से ‘महिला शक्ति’ को अपने काम और सामग्री का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया।

बीजेपी ने इसे ‘महिलाओं का सम्मान’ बताया

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए इसे ‘नए भारत की पहचान’ और ‘महिलाओं का सम्मान’ बताया था। दरअसल, भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में जब (NATIONAL CREATORS AWARDS) कीर्तिका गोविंदासामी पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ीं तो पीएम मोदी ने उन्हें रोका और पैर नहीं, कहकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

यह भी पढ़े: ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024: ‘केजरीवाल संसद में होंगे तो दिल्ली और समृद्ध होगी’, AAP ने शुरू किया लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार…