+

MP Lok Sabha Election Phase-1: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुई बम्पर वोटिंग, भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

MP Lok Sabha Election Phase-1: लोकसभा चुनाव 2024 में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोकतंत्र के आगे बंदूक का डर बेअसर रहा। अबकी बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई बम्पर वोटिंग ने लोकतंत्र के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आसमान से भी नजर […]

MP Lok Sabha Election Phase-1: लोकसभा चुनाव 2024 में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोकतंत्र के आगे बंदूक का डर बेअसर रहा। अबकी बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई बम्पर वोटिंग ने लोकतंत्र के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आसमान से भी नजर रखी गई। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से जायजा लिया ।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी बल तैनात

लोकतंत्र के इस महापर्व में अबकी बार नक्सली क्षेत्रो में जहां सुरक्षा के मद्देनजर भारी बल तैनात किया गया तो वहीं आसमान से भी मतदान केंद्रों पर नजर रखी गई। (MP Lok Sabha Election Phase-1) बालाघाट में नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी को लेकर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई, यहां पर दूरस्थ नक्सली क्षेत्रों का जायजा कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा लिया गया। जिले के सुदूर अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र पटवा, छतरपुर, लपटी, कादला, जौरासी, पाण्डरपानी, चिलौरा का हेलीकॉप्टर के माध्यम से भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में चल रही प्रक्रिया और सुरक्षा के तमाम इंतजामों पर निगरानी रखी गई।

नक्सल प्रभावित कादला क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह

थाना गढी के नक्सल प्रभावित कादला पोलिंग बूथ जहां पिछले वर्ष नक्सल एनकाउंटर हुआ था, वहां मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया । शाम 4 बजे तक 83 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। निर्धारित समयावधि शाम 4 बजे तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न रहा । किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना घटित नहीं हुई। तथा अतिसंवेदनशील 58 मतदान केन्द्रों में शाम 4 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान हुआ।

नक्सलियों के मंसूबो पर सुरक्षा बलों ने पानी फेरा

बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर तैनात सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है। यहां पर बंदूक का डर लोकतंत्र के आगे बेअसर नजर आया। शायद यही कारण है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अबकी बार बम्फर वोटिंग देखने मिली है।

नक्सल प्रभावित बालाघाट में शत प्रतिशत तक हुई वोटिंग

नक्सल प्रभावित बालाघाट लोकसभा की तीनो विधानसभा सीटों में जमकर वोटिंग का नजारा देखने मिला। जिले की तीन विधानसभा बैहर, परसवाड़ा और लांजी नक्सल प्रभावित हैं,जिनमे मतदान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने मिला। और यहां पर शत प्रतिशत तक वोटिंग देखने मिली।

Whatsapp share
facebook twitter