Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

MP Damoh News: दमोह के एक शादी समारोह में पक्षी ने बेटी को दिया आशीर्वाद, तीन दिन पहले हुई पिता की मौत…

08:25 PM Apr 23, 2024 | Bodhayan Sharma

MP Damoh News: दमोह, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के दमोह में एक शादी समारोह की चर्चा हर जगह हो रही है। जिसके पीछे वजह है विवाह के समारोह में आए एक पक्षी की। जिस लड़की की शादी थी उसके पिता की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी। इसके बाद विवाह में एक पक्षी ने आकार स्टेज पर आकार बेटी के सिर पर बैठ कर आशीर्वाद दिया। इसके बाद गाँव के लोग और लड़की के परिवार वाले भावुक होकर बोले की पिता पक्षी के रूप में आशीर्वाद देने और बेटी को घर से विदा करने आए हैं।

पक्षी के रूप में आए पिता

मध्य प्रदेश के दमोह के रंजरा गांव में रविवार को एक बिन पिता के बेटी का विवाह हो रहा था। तभी एक विशालकाय पक्षी इस शादी समारोह में शामिल हो गया और बेटी के सिर पर आशीर्वाद देते हुए बैठ गया। खाना खाया और बेटी के विदाई के बाद उड़ गया। दरअसल बेटी की शादी के तीन दिन पहले बेटी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और विवाह के दिन यह पक्षी पहुंच गया। जिसे देख लोग बोले की पिता की आत्मा पक्षी के रूप में बेटी को आशीर्वाद देने पहुंची है।

शादी से तीन दिन पहले हुई पिता की सड़क हादसे में मौत

दमोह जिले के रंजरा ग्राम निवासी जालम सिंह लोधी की 18 अप्रैल को अभाना गांव की तलैया के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जालम सिंह लोधी बेटी की शादी तैयारियों के लिए ही कहीं गए हुए थे जहां पर रास्ते में उनका दुर्घटना में देहांत हो गया। परिवार में इसको लेकर शोक था। जालम सिंह की पत्नी जालम सिंह की अस्थियां लेकर विसर्जन करने के लिए इलाहाबाद चली गयी थी। जिस दिन वो अस्थि विसर्जित कर बेटी की शादी के दिन लौटी उसी दिन घर में एक बड़ा सा पक्षी घर की छत पर आ कर बैठ गया। जिसके बाद लगातार उसको लेकर चर्चाएँ होंने लगी।

पक्षी शामिल हुआ हर रीति रिवाज में

जालम सिंह शादी की सारी तैयारीयां कर के गए थे। जब शादी का दिन आया तब एक विशाल पक्षी घर की छत पर बैठा था। जब जालम सिंह की पत्नी घर में इलाहाबाद से लौटीं तो उनकी गोद में आकार वो पक्षी बहुत देर तक बैठा रहा। इसके बाद के सभी रीति रिवाजों में वो मौजूद भी रहा। जैसे ही रीति रिवाजों को पूरा करने के लिए घर वाले घर से चंडी माता मंदिर के लिए जाने सभी रवाना होते हैं, तब वो पक्षी चाँदी माता के मंदिर जाने के लिए घर वालों के कंधे पर बैठ कर मंदिर तक जाता है। चंडी माता मंदिर में बेटी इमरती के विवाह की रस्में शुरू होती है।

जयमाला के समय पक्षी बैठ गया बेटी की गोद में

जालम सिंह की बेटी इमरती का विवाह पटना भैंसखार निवासी देवेंद्र सिंह लोधी के तय हुआ था। जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुई तो पहले तो यह पक्षी महमानों के लिए लगाई गयी कुर्सियों पर बैठ गया और इसके बाद जयमाला शुरू होती है बेटी इमरती की गोद में बैठ गया। इसके बाद उड़कर बेटी यानि इमरती के सिर पर बैठ गया मानो बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो। इतना ही नहीं जब बेटी ने पक्षी को दूध रखा तो वह गोद में बैठकर दूध पीने लगा और बारातियों के संग खाना भी खाया।

देखने वाला हर शख़्स हुआ भावुक

यह पूरा वाकया सैकड़ों लोगों के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शी बने गांव के सरपंच लाखन सिंह लोधी बताते है कि यह पक्षी पिता की आत्मा बनकर बेटी की शादी में शामिल ही नहीं हुआ बल्कि शादी की पूरी रस्में पूरी होने तक गांव के चंडी माता मंदिर में मौजूद रहा और जैसे ही शादी की रस्में पूरी होती हैं अचानक से गायब हो जाता है। इस घटना का पूरा गांव प्रत्यक्षदर्शी और जीते जी बेटी की शादी की तमन्ना पूरी नहीं होने पर मृत्यु के बाद पिता की आत्मा पक्षी बनकर बेटी की शादी में शामिल होती है और बेटी को खूब आशीर्वाद देने यह घटना ग्रामीणों की आंखों देखी हकीकत है। जिसको देख कर ग्रामीण भावुक नज़र आए और परिवार ने इसे जालम सिंह का आशीर्वाद ही माना।

ये भी पढ़ें : राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- ‘मोदी फिर बने पीएम तो बाबर का बच्चा भी बोलेगा जय श्रीराम’