+

MP Breaking News: लोकतंत्र की मिशाल बनीं धुरकीबाई ने 108 साल की उम्र में किया मतदान, MP में लोकसभा चुनाव की शुरूआत

MP Breaking News: शहडोल। लोकतंत्र के महापर्व की शुरूआत मध्यप्रदेश में हो चुकी है। लोकतंत्र की ताकत को आज बड़े-बड़े नेता भी अच्छे से समझ रहे हैं। तभी तो एसी में बैठे नेता आज गांव के गलियारों से रूबरू हो रहे हैं। लोकतंत्र की असली ताकत जनता है। आजादी के वक्त किसने सोचा होगा, कि […]

MP Breaking News: शहडोल। लोकतंत्र के महापर्व की शुरूआत मध्यप्रदेश में हो चुकी है। लोकतंत्र की ताकत को आज बड़े-बड़े नेता भी अच्छे से समझ रहे हैं। तभी तो एसी में बैठे नेता आज गांव के गलियारों से रूबरू हो रहे हैं। लोकतंत्र की असली ताकत जनता है। आजादी के वक्त किसने सोचा होगा, कि भारत में एक दिन घर बैठे वोट डालने की सुविधा मिल पाएगी। लेकिन भारत ने टेक्नोलॉजी के साथ-साथ हर क्षेत्र में कदम बढ़ाया है। तभी तो 108 साल की धुरकी बाई ने अपने घर से मतदान कर भारत के लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दिया है।

इन्हें मिली घर से वोट की सुविधा

निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और 85 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले वोटरों को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। घर से मतदान करने के लिए वोटर को पहले आवेदन करना होगा, तभी यह फेसिलिटी आपके लिए मिलेगी। लोकतंत्र के महापर्व की सबसे सुन्दर तस्वीर मध्यप्रदेश के उमरिया से सामने आई है। करकेली जनपद के ग्राम जुड़वानी की 108 उम्र की बुजुर्ग महिला धुरकी बाई ने अपने घर से वोट डाला है। मतदान दल बुजुर्ग के घर पहुंचा और नियमों के मुताबिक वोट डलवाया। इस दौरान धुरकी बाई ने अन्य मतदाताओं से भी अपील की है कि 19 अप्रैल यानी मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करें।

घर-घर मतदान की हुई शुरूआत

मध्यप्रदेश में घर-घर मतदान कराने की शुरूआत हो गई है। निर्वाचन अधिकारी बुजुर्ग लोगों के घर जाकर वोट डलवा रहे हैं। राज्य में पहले चरण के नामांकन के बाद 85 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों के घर जाकर वोटिंग का सिलसिला स्टार्ट हो चुका है। शहडोल में रविवार के दिन पांडवनगर निवासी 108 साल के कैलसुआ सोंधिया ने घर से वोट डाला। उनके घर संभागायुक्त और कलेक्टर भी पहुंचे। वहीं 104 साल के शुभा रामचरण पांडे ने भी वोट डाला है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान कराने का काम 6 अप्रैल से स्टार्ट हो गया है। बता दें घर से वोट डालने वालों की तादात 50 से ज्यादा हो गई है।

मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होंगे चुनाव

पहला चरण – 19 अप्रैल

पहले चरण में राज्य के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों में चुनाव होंगे।

दूसरा चरण – 26 अप्रैल

दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल जिलों में वोटिंग होगी।

तीसरा चरण – 7 मई

तीसरे चरण के लिए मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोट डाला जाएगा।

चौथा चरण – 13 मई

इस चरण में देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा जिलों में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: बस्तर में दहाड़े पीएम मोदी, बोले मैं सिर उठाकर चलता हूं, धमकी से डरने वाला नहीं…

40 साल से कम उम्र के हैं 12 लाख वोटर्स

अगर वोटर्स की बात की जाए, तो भोपाल संसदीय क्षेत्र में युवा वोटर का अच्छा खासा वर्ग है। इस इलाके से 23.28 लाख वोटर्स में से 12 लाख से ज्यादा वोटर्स 40 साल से कम उम्र के हैं। लगभग डेढ़ लाख वोटर्स पहली बार वोट करेंगे तो चुनाव की स्थिति भी काफी अलग होगी। ये वोटर्स चुनाव में एक अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi News: तकनीकी के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान, शहडोल में काटेंगे रात

Whatsapp share
facebook twitter