Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Mohammed Shami IPL: गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी पूरे सीजन से हुए बाहर

05:02 PM Feb 22, 2024 | surya soni

Mohammed Shami IPL: आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ दिन शेष रहे हैं। लेकिन इससे पहले चोटिल खिलाड़ियों ने अपनी टीमों की परेशानी बढ़ा दी हैं। इस समय गुजरात टाइटंस (Mohammed Shami IPL) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। उनके सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें शमी को बाएं टखने की चोट के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा हैं। मोहम्मद शमी पिछले सीजन में सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे थे।

गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका:

गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा है। जिसका श्रेय उनके तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को भी जाता है। शमी ने आईपीएल के पिछले सीजन में बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया था। उनके बाहर होने से गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि शमी अगले महीने अपने बाएं टखने के ऑपरेशन के लिए विदेश जाएंगे। जिसके चलते वो आईपीएल में के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके फैंस इस खबर से काफी निराश हो गए हैं।

वनडे विश्व कप के बाद से बाहर:

बता दें मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टखने की चोट से परेशान नज़र आ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर रखा गया। लेकिन अब उन्हें टखने की चोट से आराम नहीं मिलने पर ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। मोहम्मद शमी अगले कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

लंदन में होगी शमी की सर्जरी:

बता दें पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर शमी लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे। लेकिन फिलहाल उन्हें अपनी इस चोट से राहत नहीं मिली हैं। जिसके चलते शमी को अब सर्जरी करवानी पड़ेगी। बताया जा रहा हैं कि मोहम्मद शमी अपनी सर्जरी लंदन में ही करवाएंगे। इसके चलते वो आईपीएल 2024 नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।