Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Modi-Mamata Meeting: प्रधानमंत्री से मिलीं ममता बनर्जी, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

12:20 AM Mar 02, 2024 | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Modi-Mamata Meeting: इस वक्त लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शाम राजभवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात (Modi-Mamata Meeting) की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। जानकारी के मुताबिक वे आज रात राजभवन में ही विश्राम करने वाले हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दौरा पूरे प्रोटोकॉल के तहत हुआ है।

मोदी ममता की मुलाक़ात की चर्चा

पीएम मोदी के वहां पहुंचने के तुरंत बाद शाम 6 बजे से कुछ मिनट पहले बनर्जी (Modi-Mamata Meeting) के काफिले को राजभवन में प्रवेश करते देखा गया। पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल काँग्रेस की सर्वे सर्वा ममता बनर्जी की मुलाक़ात की चर्चा अब राजनैतिक गलियारों में भी तेज़ है।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस से अलग से मुलाकात

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने राजभवन में दो बैठकें कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi-Mamata Meeting) से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से अलग से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने करीब 20 मिनट तक बैठक की। सूत्रों का कहना है कि मैसेज गैप को लेकर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात में राज्य के कर्ज का मुद्दा उठ सकता है।

मोदी के आने से पहले राज्य सरकार ने मानरेगा श्रमिकों का भुगतान

इस मीटिंग से पहले, राज्य सरकार ने सोमवार को लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों (Modi-Mamata Meeting) को रुपये का भुगतान किया। 2,700 करोड़ का बकाया देना शुरू किया, जो मार्च 2022 से देय था। केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में मनरेगा का बकाया रोकना अतीत में राज्य में राजनीतिक संघर्ष का केंद्र बिंदु रहा है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे का जिक्र अपनी जन सभा में भी किया था।

बंगाली मिठाई लेकर मोदी से मिलने पहुंची ममता

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की मुलाक़ात पर ममता (Modi-Mamata Meeting) ने कहा कि यह एक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल मुलाकात थी क्योंकि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। हमें जो कहना है वो हम जनसभा में कहेंगे। बंगाल से मिठाई लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी।

राजनीति में चर्चा का विषय बन रही मुलाक़ात

गठबंधन से ममता बैनर्जी जब से विमुख हुई है तब से ही काँग्रेस को इस बात (Modi-Mamata Meeting) का खतरा लगा हुआ है कि कहीं ममता पाला नहीं पलट ले। इस मीटिंग से ममता का पाला पलटने कि संभावनाओं को हवा मिल गयी है। कई राजनैतिक विद्वानों की नज़र इस मीटिंग पर बनी हुई है और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बैनर्जी के बयानों का इंतज़ार सभी को है।

यह भी पढ़े: PM MODI At Arambag: इस साल 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये,प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल को 7200 करोड़ की विभिन्न विकास सौगातें