Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

एमपी के मन में मोदी, महाकौशल के गढ़ में मोदी मोदी, रोड शो के दौरान स्वागत मंच टूटा, घायल हुए लोग

12:40 AM Apr 08, 2024 | Saraswati Chandra

Modi RoadShow: Jabalpur. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने की मजबूत रणनीति के तहत भारतीय राजनीति के सुपरस्टार पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार 7 अप्रैल को महाकौशल के गढ़ जबलपुर में सियासी रथ पर सवार होकर संस्कारधानी की सड़कों पर रोड़ शो किया। एमपी के मन में मोदी ,मोदी के मन में एमपी के सपने को साकार करते हुये साल 2019 में प्रदेश की 28 सीटों पर कमल खिलाने वाले नरेन्द्र मोदी ने कमलनाथ का गढ़ कहलाने वाली छिंदवाड़ा सीट उनके बेटे नकुलनाथ से झटकने के लिये कटंगा तिराहा भगत सिंह चौक से आदिशंकराचार्य चौक तक करीब एक किलोमीटर का रोड़ शो भगवा रथ में सवार होकर किया। गोरखपुर के मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर लाखों शहरवासियों, भाजपाईयों और समर्थकों का हुजूम नजर आया। संस्कारधानी में नरेन्द्र मोदी के रोड़ शो में मोदी मोदी की गूंज के साथ सड़क के दोनों ओर बने स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा और लोक कला एवं संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियों से न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गदगद नजर आये बल्कि जनसैलाब के उत्साह और उमंग से मप्र के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे आत्मविश्वास में डूबे दिखे.

19 अप्रैल को ईवीएम में कैद होगा प्रत्याशी का फैसला

लोकसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का असर जबलपुर लोकसभा सीट तक सीमित नहीं है बल्कि समूचे महाकौशल की लोकसभा सीट सीधी, शहडोल (आरक्षित), मंडला (आरक्षित) और बालाघाट के साथ जबलपुर एवं छिंदवाड़ा में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को  मतदान होना है। सियासत के हिसाब से जबलपुर महाकौशल क्षेत्र का सबसे अहम हिस्सा है। इसी महाकौशल क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाड़ा भी आता है। छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2019 के चुनाव में हार मिली थी। मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत हासिल की थी। लिहाजा महाकौशल के छिंदवाड़ा में प्रदेश एवं देश के नेताओं के साथ साथ पीएम मोदी की भी पैनी नजर है।

मंच धड़ाम से टूटा , घायल हुए लोग

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान शहर के गोरखपुर क्षेत्र में दो जगहों पर स्वागत मंच में पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम जैसे जैसे बढ़ा, स्वागत मंच टूट गए, जिसके चलते मंच पर खड़े लोग धड़ाम से नीचे गिर पड़े। स्वागत मंच टूटने से कई लोगों के साथ साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुये। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिये रोड शो के दौरान कई घंटों पहले हजारों की तादाद में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। बडी तादाद में लोग अपने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें लेकर पहुंचे तो वहीं रोड शो के रूट में पीएम मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर भी जनआकर्षण का केन्द्र बने रहे।

 बीजेपी ने नए चेहरे हो दिया मौका

जबलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने आशीष दुबे को प्रत्याशी बनाया है,जो पहली बार राजनीतिक चुनाव में उतरे है तो वही कांग्रेस ने पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा और कांग्रेस के दोनों सियासी दलों के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिये पहली बार किश्मत आजमा रहे है, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने से लेकर चुनाव प्रचार के मामले में भाजपा से पीछे है।