Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Modi Cabinet Meeting: दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 600 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

05:55 PM Oct 04, 2023 | surya soni

Modi Cabinet Meeting: मोदी सरकार ने लोगों को त्योहारी सीजन से पहले बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। इससे जनता (Modi Cabinet Meeting) के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर मानी जा रही है। जी हां, पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र सरकार ने अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए की है। इससे इस योजना के लाभार्थियों को मात्र 600 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी:

बता दें दिवाली से पहले मोदी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि ”अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी को 100 रुपए बढ़ाकर अब 300 रुपए कर दिया गया है।” अनुराग ठाकुर ने इसके आगे बताया कि ”उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपए में मिलेंगे।’

हाल ही में 200 रूपये किए थे कम:

आगामी चुनावों से पहले विपक्ष को मोदी सरकार हमला बोलने का कोई मौका नहीं देना चाहती है। केंद्र सरकार ने पिछले कुछ दिनों पहले ही जनता को बड़ी राहत देते हुए गैस सिलेंडर में 200 रूपये की कटौती की थी। तब गैस सिलेंडर 1100 से घटकर 900 रुपये हो गई थी। उस समय उज्जवला योजना के लाभार्थियों के 700 रुपए में दाम हो गए थे। लेकिन अब इसमें 100 रूपये और कम करते हुए जनता को बड़ी राहत प्रदान की है।

क्या है उज्ज्वला योजना..?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध करवाना है। ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके में रहने वाले बीपीएल परिवार के लोगों को इसका फायदा मिल सकते।

यह भी पढ़ें – Sikkim Flood: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ से बिगड़े हालात, सेना के 23 जवान लापता

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।