Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Modi and Ram Mandir: नरेन्द्र मोदी कौनसे नियम की पालना करके करेंगे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा?

04:29 AM Jan 14, 2024 | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Modi and Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi and Ram Mandir) समेत सभी 11 यजमान यम नियमों के अंतर्गत व्रत रखेंगे। यम नियम के तहत ही 11 दिन का उपवास रखने के बाद, तन – मन की शुद्धि कर, प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का हिस्सा हो सकेंगे।

11 यजमान और 11 दिन का यम नियम व्रत

राम मंदिर की विद्वत समिति ने यजमानों के लिए विशेष नियमों की पालना का आदेश दिया है। इन नियमों को मानने का धार्मिक अर्थ है कि किसी भी तरह की शारीरिक, मानसिक और आंतरिक अशुद्धि जीव में नहीं रहे। सर्व शुद्धि के बाद ही वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो। देश के प्रधानमंत्री मोदी (Modi and Ram Mandir) राम मंदिर में होने वाले भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान के प्रधान यजमान होंगे। इस अनुष्ठान में कुल 11 यजमान हैं, सभी को इस नियमों के तहत 11 दिन तक खुद को शुद्धावस्था में रखते हुए अयोध्या उत्सव में शामिल होना होगा।

यम नियम में सोना, उठना, बैठना कैसे बदलेगा?

राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Modi and Ram Mandir) के लिए यम नियम में चलना आसान नहीं होगा। धर्म शास्त्रों के अनुसार किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के पहले उपवास किया जाना और शारीरिक और आंतरिक शुद्धि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। यम नियम उसी शुद्धि को प्राप्त करने का मार्ग है। यम नियम के हिसाब से सोने के लिए ज़मीन पर ही बिस्तर लगा कर सोना होगा, खाने में सात्विक, बिना लहसुन, प्याज, मांस और गरिष्ट पदार्थों के ही भोजन, ज़मीन पर ही बैठना, वो भी ऊनी वस्त्र या कम्बल जैसे वस्त्र पर ही बैठना होगा। एक समय ही भोजन करना होगा, वो भी सैंधे नमक के इस्तेमाल से बने भोजन के साथ, भगवान को भोग लगा कर और ब्राह्मण को भोजन करवाने के बाद ही लेना होगा।

ध्यान योग और ब्रम्हचर्य से होगी आंतरिक पवित्रता

इस व्रत के 11 दिनों के नियम में लगातार विचारों को शुद्ध रखना बहुत जरुरी है। जिसमें किसी के प्रति द्वेष, क्रोध, असंतोष, अहंकार, लोभ जैसी मानसिकता को नहीं लाना है। यम का अर्थ संयम से लेना माना गया है। संयम इन सभी नियमों का मूल है। हर चीज में संयम लाना होगा, काम को छोड़ कर ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा, अहिंसा और त्याग की भावना को रखना होगा। मौन व्रत रखना होगा और बोलते समय भी सत्य और संयम के साथ बोलना होगा। पूरे समय भगवान (Modi and Ram Mandir) का चिंतन और मनन करते रहना भी इसी नियम के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें –Ram Mandir Fast: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 दिनों के व्रत के नियम बहुत कठिन, संकल्प लेकर कर रहे 45 नियमों का पालन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।