Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

04:39 PM Jan 30, 2024 | Juhi Jha

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Mahatma Gandhi Death Anniversary: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Mahatma Gandhi Death Anniversary ) ने मंगलवार को महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी,उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत सभी बड़े नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘मैं पूज्य बापू को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रेरणा देता है।’

मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने हुए वायरल


एक्स पर ‘मोदीआर्काइव’ नाम के अकाउंट द्वारा अक्सर प्रधानमंत्री मोदी के निजी जीवन से जुड़ी जानकारी साझा की जाती है। हाल ही में मोदीआर्काइव अकांउट द्वारा मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने शेयर किए गए है जिस पर गांधी जी के विचार और कोट्स लिखे हुए है।‘मोदीआर्काइव’ ने ​कैप्शन में लिखा कि हम नरेन्द्र मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने आपके साथ साझा कर रहे है। जो यह दर्शाते है कि पीएम मोदी ना सिर्फ महात्मा गांधी को सिर्फ पढ़ा था बल्कि अपने निजी जीवन में गांधी के विचारों और उद्धरण भी लिखे थे। जिसे पढ़ने से उन्हें प्रेरणा मिलती है।

महात्मा गांधी को लेकर अमित शाह ने कही ये बात

अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देशवासियों के दिलों में स्वदेशी की भावना जगाने वाले महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। गाँधी जी के शांति और सद्भाव के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं और उनके विचार देशवासियों को राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण की प्रेरणा देते रहेंगे।

असम के मुख्यमंत्री ने भी बाबू को दी श्रद्धांजलि

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पर लिखा कि बापू ने अपने जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और उनके आदर्श आने वाली भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करेंगे। मैं उनके विचारों को याद करता हॅू और उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हॅू जो भारत माता के लिए शहीद हुए है। उन्होंने आगे लिखा कि हम पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pulkit Kriti Engaged News: पुलकित सम्राट ने इस एक्ट्रेस के साथ गुपचुप की सगाई, फंक्शन की फोटोज हुईं वायरल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।